राघवेंद्र सिंह के धरने का असर - पहली बार ललितपुर जनपद में उतारी गई 1900 मी0टन डी0ए0पी0 खाद - खाद के लिए जारी मौतों पर लगेगा विराम!
सार्थक प्रयास और साथी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जारी धरने को समाप्त कराने पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा की तरफ से जिलाधिकारी, ललितपुर को साधुवाद
मण्डलायुक्त ने जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों/खाद की दुकानों सहित विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण
ललितपुर में किसानों को टोकन देकर खाद उपलब्ध कराने और खाद की किल्लत और कालाबाजारी के कारण मृतक किसानों के आश्रितों को ₹५० लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर बुंदेलखंड इंकलाब मोर्चा के संयोजक व समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव- साथी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में २६अक्टूबर से जारी धरने की सफलता पर SMSNM की तरफ से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई:
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
ललितपुर (उत्तर प्रदेश): प्रदेश के ललितपुर जनपद में पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत पैदा होने से त्राहिमाम -त्राहिमाम मचा हुआ है तथा खाद की किल्लत के कारण लगभग चार किसान मौत के शिकार हो चुके हैं जिससे किसानों में अत्यधिक आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
खाद को लेकर किसानों ने कई जगह सड़क भी जाम किये लेकिन तब भी जब खाद उपलब्ध करने में जिला प्रशासन और प्रदेश / केंद्र सरकार फेल हो गयी।
मंगलवार को जब तीन किसानों की मौत हो गयी और किसानों ने बुंदेलखंड इंकलाब मोर्चा के संयोजक - साथी राघवेंद्र सिंह से पुलिस द्वारा कराये जा रहे खाद के कालाबाजारी के विषय में दिखाया और बताया तो साथी राघवेंद्र सिंह किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ धरने पर बैठ गए।
साथी राघवेंद्र सिंह ने प्रशासन से बात-चीत भी की और सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण भी करते रहे एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहे जिसपर प्रशासन से प्रधानमंत्री तक मौन रहे।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने किसानों की बढती मौतों और आत्महत्या ऐसी शर्मनाक वारदातों पर ललितपुर जिले में खाद को लेकर मचे त्राहिमाम को गंभीरता से लेते हुए साथी राघवेंद्र सिंह को समस्या के समाधान कराने का आश्वाशन दिया।
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को मंगलवार की रात में ही ट्वीट कर किसानों की मांगो को स्वीकार कर समस्याओं के समाधान की मांग की और अंततः ललितपुर के जिलाधिकारी से बुद्धवार को वार्ता कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा किसानों की मांगो को स्वीकार कर समस्याओं के समाधान की मांग की। सभी का सामूहिक प्रयास सफल हुआ और शाम को लगभग चार बजे जिला प्रशासन ने धरनास्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लेकर किसानों को उनकी मांगों को स्वीकार करने के प्रति आश्वस्त कर धरने को समाप्त कराया और मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के प्रयास से ललितपुर स्टेशन पर खाद का रैक पहुंचा व खाद उतारा गया जिसे जिलाधिकारी ने ट्वीट कर के जानकारी दी है।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा SMSNM के राष्ट्रीयअध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ललितपुर के जिलाधिकारी को उनके सार्थक प्रयास के लिए और किसानों को टोकन देकर खाद उपलब्ध कराने और खाद की किल्लत और कालाबाजारी के कारण मृतक किसानों के आश्रितों को ₹५० लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर बुंदेलखंड इंकलाब मोर्चा के संयोजक व समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव- साथी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में २६अक्टूबर से जारी धरने की सफलता पर SMSNM की तरफ से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी है।
ऐसा लग रहा है कि, ललितपुर में खाद की समस्या का समाधान शीघ्र हो जायेगा लेकिन प्रश्न यह है कि, क्या यह किल्लत किसी षडयंत्र के तहत तो नहीं और किसानों कि मौत का जिम्मेदार कौन?-
@PMOIndia उत्तर प्रदेश के ललितपुर क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में लगातार हो रहे खाद की कालाबाजारी से मचा है त्राहिमाम-त्राहिमाम और खाद के लिए अब-तक हो चुकी हैं तीन मौतें!
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष (@smsnm2021) October 26, 2021
जिम्मेदार कौन?
खाद के वितरण की मांग को लेकर किसान, https://t.co/CSD5uogAyG
Contd...2
@myogiadityanath उत्तर प्रदेश के ललितपुर क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में लगातार हो रहे खाद की कालाबाजारी से मचा है त्राहिमाम-त्राहिमाम और खाद के लिए अब-तक हो चुकी हैं तीन मौतें!
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष (@smsnm2021) October 26, 2021
जिम्मेदार कौन?
खाद के वितरण की मांग को लेकर किसान, https://t.co/CSD5uogAyG
Contd...2.
@DMLalitpur *किसानों द्वारा खाद की किल्लत के कारण जारी आत्महत्या पर विराम लगाने को लेकर ललितपुर के तुवन चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी मा.परमानंद मूर्ति स्थल पर धरने पर बैठे हैं राघवेन्द्र सिंह, संयोजक- बुंदेलखंड इंकलाब मोर्चा के नेतृत्व में किसान
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष (@smsnm2021) October 27, 2021
कृपया मांगो को स्वीकार करें| pic.twitter.com/okezhHzU61
मण्डलायुक्त महोदय ने जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों/खाद की दुकानों सहित विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण
— जिलाधिकारी, ललितपुर (@DMLalitpur) October 27, 2021
थाना मड़ावरा, ब्लॉक व तहसील का किया निरीक्षण
निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक भवन के निर्माण कार्य देखा
साथ ही महरौनी गौशाला व खाद की दुकानों पर देखी व्यवस्थाएं pic.twitter.com/o3JK344jSP
काकीनाड़ा से जनपद में पहुंची 1900 मी0टन खाद
— जिलाधिकारी, ललितपुर (@DMLalitpur) October 27, 2021
शेष स्थानों से कल तक जनपद पहुचेंगे रैक
मण्डलायुक्त के प्रयास से 96 घण्टे की दूरी 36 घण्टे में हुई पूरी
पहली बार जनपद में उतारी गई डी0ए0पी0 खाद pic.twitter.com/p6u1qxCWTM