देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज को एनएमसी से हरी झंडी मिल गई है
देवरिया (उत्तर प्रदेश): देवरिया से संवाददाता- गंगा मणि दीक्षित ने बताया कि, बुधवार की रात में देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से मंजूरी मिलने के संबंध में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) का पत्र आया। अब मेडिकल कालेज में छात्रों के पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है। सौ छात्रों के प्रवेश की अनुमति मिली है। इससे मेडिकल कॉलेज तथा उससे संबद्ध जिला अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों में खुशी है।
खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2018 में मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था। इसके बाद कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की देखरेख में कार्य शुरू हुआ। अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है, जबकि कुछ कार्य चल रहा है। कुछ माह पहले मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद अगस्त माह में एनएमसी की टीम ने मेडिकल कालेज का दो दिन तक निरीक्षण किया। उस समय कुछ कमी मिली। इसके बाद प्राचार्य डॉ. एएम वर्मा के नेतृत्व में डॉ. प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. एचके मिश्रा, डॉ. एसके सिंह, डॉ. मृत्युंजय पांडेय, डॉ. संजय भट्ट, डॉ. शालिनी गुप्ता व अन्य कर्मचारी कमियों को दूर करने में मनोयोग से जुट गए। इस बीच कभी-कभी उन्हें निराशा भी मिली, लेकिन प्राचार्य टीम का हौसला बढ़ाते रहे। इस बीच एनएमसी टीम के पुन: निरीक्षण को लेकर तैयारी की गई, लेकिन तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से मेडिकल कालेज की तैयारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही प्रथम वर्ष में पढ़ाई के लिए एनाटमी, फिजियोलाजी व बायो केमिस्ट्री विभाग की तैयारियों के बारे में पूछा और वीडियो मांगा। तमाम झंझावातों के बाद आखिरकार टीम की मेहनत रंग लाई और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की अनुमति मिली। आयुर्विज्ञान आयोग ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के अंतर्गत मान्यता प्रदान करते हुए एमबीबीएस में 2021-22 सत्र से सौ सीट पर दाखिले की अनुमति दी है।
इस संबंध में बुधवार की रात मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) के अध्यक्ष ने पत्र भेजा। यह जानकारी मिलते से मेडिकल कालेज व उससे संबद्ध जिला अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब जल्द ही मेडिकल कालेज के लोकार्पण की संभावना व्यक्त की जा रही है।