शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसए से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला, सौंपा दस सूत्री ज्ञापन
उरई (जालौन): राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 शाखा-जनपद जालौन (प्राथमिक संवर्ग) का प्रतिनिधिमण्डल गुरुवार को शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान व जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के संयुक्त नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमचन्द यादव से मिला व शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण की मांग की:
विद्यालयों में पुस्तकें बहुत ही कम भेजी गयी हैं, अवशेष पुस्तकें शीघ्र भेजने, डकोर ब्लॉक में पाठ्यपुस्तकें विद्यालय तक न भेजकर संकुल केंद्र पर रखवाकर शिक्षकों पर पुस्तकें स्वयं उठाने का दबाव बनाने के प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने, प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की वतिष्ठता सूची तैयार कराकर शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण की जाए, कार्यालय सिटीजन चार्टर लागू किया जाए।
जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं के वेतन अवरुद्ध हैं, बहाल किये जायें। जीपीएफ पासबुकों की प्रविष्टि व जीपीएफ निकासी में सम्बंधित लिपिक द्वारा भ्रष्टाचार व उत्कोच की माँग की जा रही है। उक्त लिपिक 2 बजे के बाद कार्यालय से घर चला जाता है, जिससे शिक्षक कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं। ऐसे भ्रष्ट लिपिक के विरुद्ध तत्काल उचित कार्यवाही की जाए।
एमडीएम कन्वर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी हेतु शासन को पत्र भेजा जाए।
सफाईकर्मियों की ड्यूटी टोली के रूप ने अन्यत्र गाँव मे लगी होने के कारण विद्यालयों में साफ-सफाई बाधित है, प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजा जाए, खंड शिक्षा अधिकारी कोंच की लापरवाही तथा उनके कार्यालय में संचालित दोषपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण शिक्षकों की सेवा व विद्यालय संबंधी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्रों को लिया ही नहीं जाता है जिससे शिक्षक परेशान हैं, आवश्यक कार्यवाही की जाए।
मानव संपदा पोर्टल पर आवेदित अवकाश स्वीकृति में खंड शिक्षा अधिकारियों का तानाशाही पूर्ण रवैया अत्यंत आपत्तिजनक है। पोर्टल के माध्यम से आवेदित अवकाश को अस्वीकृत करने के साथ-साथ निर्धारित समय अवधि तक का अनिर्णय की स्थिति में रखकर शिक्षकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, आवश्यक कार्यवाही की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला संयुक्त महामन्त्री अरविंद स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष ऐडेड संवर्ग उपेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री ऐडेड संवर्ग सलिल कांत श्रीवास, जिला कार्यकारी अध्यक्ष ऐडेड संवर्ग संजीव गुर्जर, जिला संगठन मंत्री ऐडेड संवर्ग धीरेन्द्र त्रिपाठी, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राज देवर, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मानोज बाथम, डकोर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, डकोर ब्लॉक महामन्त्री अरविंद निरंजन, डकोर ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेन्द्र स्वर्णकार, डकोर ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अमित यादव, महेवा ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार, कदौरा ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार, कदौरा ब्लॉक महामन्त्री विजय तिवारी, प्रदेशीय मीडिया प्रमुख/ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, श्रीबाबू, नरेन्द्र जादौन आदि शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे।