14 सितम्बर: *शिशकती 'मां भारती' की मांग का सिंदूर (राष्ट्रभाषा हिन्दी)*?-
*गुलामी की भाषा - अंग्रेजी को मिटाकर राष्ट्रभाषा हिंदी को स्थापित करेंगे - लोकप्रिय बनाएंगे:
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
लखख्नऊ (उत्तर प्रदेश): हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। इस अवसर पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कहा कि, "हमारा मानना है कि, राष्ट्रभाषा हिंदी मां भारती की मांग का सिंदूर है परन्तु क्या १४ सितम्बर: *शिशकती 'मां भारती' की मांग का सिंदूर (राष्ट्रभाषा हिन्दी) नहीं बन चुकी है ?-
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट में आगे पूछा कि, "आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ती जा रही *'मां भारती की मांग के सिंदूर'* को १९४७/१९५३ से लगातार उजाड़ने वाले *'आर्थिक आतंकवादियों' को जब-तक भारत से बाहर न खदेड़ दूं, तब-तक *'हिन्दी दिवस'* कैसे मनाऊँ?-"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट में देश के नागरिकों से संकल्प लेने को कहते हुए लिखा कि, "*आइए, *हिन्दी दिवस पर संकल्प लें,*'कि, चुनावी बांड' से पोषित राजनैतिक पार्टियों व आर्थिक आतंकियों का आगामी चुनाव में बहिष्कार करेंगे और आर्थिक गुलामी की जंजीरों से मां भारती को आजाद करायेंगे|*
और
*गुलामी की भाषा - अंग्रेजी को मिटाकर राष्ट्रभाषा हिंदी को स्थापित करेंगे - लोकप्रिय बनाएंगे।
https://twitter.com/smsnm2021/status/1437818078042095617?s=20