
दर्दनाक हादसा , एक की गई जान अन्य घायल !
लखनऊ: देवरिया जिले हादसे का चक्र रूक नहीं रहा है , सलेमपुर-मैरवा मार्ग पर रौनीगंगा चक गांव के नजदीक दो बाइक सवार आमने-सामने आकर जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया!
भाटपार रानी थाना क्षेत्र के नजदीक शंकरपुरा गांव निवास आलोक मणि त्रिपाठी (16) पुत्र ऋषि मणि त्रिपाठी अपने निजी काम से बाइक लेकर घर से निकले, अभी वह सलेमपुर-मैरवा मार्ग पर रौनीगंगा चक गांव के समीप पहुंचे थे कि मैरवा के तरफ से आ रहीं तेज रफ्तार की बाइक ने आमने-सामने टक्कर मार दी। सूत्रो के हवाले से टक्कर इतनी भयानक थी कि एक अज्ञात वयक्ति (30) युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
पुलिस मौके पे पहुचकर मृतक को पोस्त्मार्डम के लिए भेज दिया। आलोक मणि त्रिपाठी व बिहार सिवान जनपद के हुसैनगंज के रहने वाले संतोष यादव घायल हो गए। जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही है। हालांकि घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
[गंगा मणि दीक्षित,संवाददाता (देवरिया)]
swatantrabharatnews.com