
देवरिया जिले के रामपुर कारखाना के दरोगा जी बोले करा दो गर्भपात !
देवरिय: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग को जून माह में गांव का एक दबंग युवक झांसे में लेकर भगा ले गया। नाबालिग की मां का आरोप है कि, उसकी बेटी को गोरखपर में दो माह तक युवक ने रखा, जब वह गर्भवती हो गई तो उसे गांव में छोड़कर चला गया।
आरोप है कि दुष्कर्म की घटना का शिकार होने पर नाबालिग की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी तो एसओ ने मुकदमा दर्ज करने की जगह गर्भपात कराने की सलाह दी।
मंगलवार को प्रभारी एसपी राजेश कुमार सोनकर को पीड़िता नाबालिग बेटी के साथ पहुंच कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। महिला ने शिकायत कर बताया है कि उसकी बेटी पंद्रह साल की उम्र है। जून 15 जून को गांव का एक युवक बहला फुसलाकर उसके बेटी को भगा ले गया।
आरोपी युवक ने गोरखपुर शहर के एक मोहल्ले में अपनी रिश्तेदारी में रखा दिया। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे घर लाकर छोड़ दिया है। आरोप है कि जब वह थाने पर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंची तो एसओ ने भगा दिया और कहा कि गर्भपात करा लो।
इससे आहत मां और बेटी ने पुलिस के आला अफसरों को बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी। प्रभारी एसपी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि, शिकायत मिली है कि मामले की जांच कर पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। थाने स्तर पर देरी क्यों हुई इसकी भी जांच की जाएगी।
(गंगा मणि दीक्षित)
swatantrabharatnews.com