प्रधानमंत्री और समतामूलक समाज मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी
नयी-दिल्ली (PIB): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने उल्लेखनीय भावना के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा :
"टोक्यो में इतिहास रचा गया है! @Neeraj_chopra1 ने आज जो उपलब्धि हासिल की है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय भावना के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई। #Tokyo2020"
समतामूलक समाज मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि, नीरज चोपड़ा ऐसे भारत के ख़िलाड़ी, ख़िलाड़ी ही नहीं, भारत के गौरव हैं।
उन्हें समता मूलक समाज मोर्चा परिवार और देश के समस्त नागरिकों की तरफ से बहुत बहुत साधुवाद और बधाईयाँ।
******
swatantrabharatnews.com