जिलाधिकारी कुशीनगर- एस राजलिंगम ने आज तहसील हाटा के ग्राम ढांढा बुजुर्ग में न्यू इंडिया सुगर मिल ( दी अवध सुगर मिल्स लि0) द्वारा चीनी मिल, विद्दुत उत्पादन एवं आसवानी के निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक - लोसपा ने सर्वप्रथम बंद चीनीमिलों को चलवाने की मांग की
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): कुशीनगर के जिलाधिकारी- एस राजलिंगम ने आज तहसील हाटा के ग्राम ढांढा बुजुर्ग में न्यू इंडिया सुगर मिल ( दी अवध सुगर मिल्स लि0) द्वारा चीनी मिल, विद्दुत उत्पादन एवं आसवानी के निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्होंने बैठक की तश्वीर ट्वीट किया जिसपर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने कुशीनगर के जिलाधिकारी- एस राजलिंगम को उनके ट्वीट के उत्तर में P.M.- Modi के वर्ष 2014 के वक्तब्य - "100 दिन में बंद चीनी मिल चलवाने के वादे" की तरफ आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया कि, वे सर्वप्रथम बंद चीनी मिलों को चलवायें जिससे कुशीनगर जिले में खुशहाली आने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सके, P.M.- मोदी जी का वादा उनके माध्यम से पूर्ण हो सके और बंद मिलों व उनके जमीनों को खरीदने/बेचने का घिनौना खेल बंद हो सके तथा बंद चीनी मिलों को चलवाने हेतु जारी आन्दोलनों पर विराम लग सके।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने कुशीनगर के जिलाधिकारी- एस राजलिंगम को उनके ट्वीट के उत्तर में लिखा है कि,
जिलाधिकारी कुशीनगर- एस राजलिंगम जी;
आपको निर्माणहेतु अधिग्रहित भूमि के सम्बन्ध में बैठक करने हेतु साधूवाद देने के साथ ही आपका ध्यान कुशीनगर की ५ बंद चीनी मिलों की तरफ और P.M.- Modi के वर्ष २०१४ के वक्तब्य - "१००दिन में बंद चीनी मिल चलवाने के वादे" की तरफ आकृष्ट कराते हुए सर्वप्रथम बंद चीनी मिलों को चलवाने का आग्रह करना चाहूँगा जिससे कुशीनगर जिले में खुशहाली आने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सके, P.M.- मोदी जी का वादा आपके माध्यम से पूर्ण हो सके और बंद मिलों व उनके जमीनों को खरीदने/बेचने का घिनौना खेल बंद हो सके तथा बंद चीनी मिलों को चलवाने हेतु जारी आन्दोलनों पर विराम लग सके।
हम सभी को पूर्ण आशा और विश्वास है कि, आप अविलम्ब बन्द चीनी मिलों को चलवाने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।
शुभकामनाओ सहित,
आपका
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, अध्य्क्ष (उ.प्र.)/लोसपा
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) July 27, 2021