उत्तर प्रदेश: विद्यालयों में एनजीओ के बढ़ते हस्तक्षेप, शिक्षकों के चयन वेतनमान आदि कई महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की वर्चुअल बैठक संपन्न
जालौन: शिक्षकों की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को देखते हुए आज (शनिवार, 5 जून) को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री ओमपाल सिंह के संरक्षण में आहूत की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जनपदों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री व संगठन मंत्री उपस्थित रहे। कोविड काल में सामूहिक बैठक ना होने के कारण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। बैठक का प्रारंभ डॉ.राजश्री पांडेय ने सरस्वती वंदना से किया।
बैठक में प्रदेश के सभी शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। महत्वपूर्ण समस्याओं में प्रदेश अध्यक्ष- अजीत सिंह ने कहा कि, कोरोना के कारण दिवंगत समस्त शिक्षकों को शीघ्र अनुग्रह राशि दी जाए, साथ ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु एक और बृहद लिस्ट आकाक्षी जनपदों को शामिल करते हुए जारी करनें, लम्बे समय से रूकी पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने, जिले के अंदर स्थानांतरण एक पारस्परिक स्थानांतरण, विद्यालयों में एनजीओ के बढ़ते हस्तक्षेप, चयन वेतनमान, ग्रेच्युटी 2004 बैच के शिक्षकों हेतु केंद्र के समान मेमोरेंडम जारी करने, 17140/18150 का लाभ पदोन्नति तिथि से देने, सामूहिक बीमा एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति राज्य कर्मचारी का दर्जा देने आदि कई गंभीर मुद्दों पर विचार किया गया।
प्रांतीय महामंत्री भगवती सिंह ने कहा कि, इन सभी समस्याओं पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर, इसका समाधान करेगा।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने कहा कि, शहीद हुए सभी शिक्षकों के साथ उनकी पूरी सांत्वना है। उन्होंने कहा कि, दिवंगत शिक्षकों के नाम पर उनके स्मरण हेतु एक-एक पौधा लगाया जाए और उसकी पूरी देखभाल की जाए साथ ही शिक्षक समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष निर्मला यादव, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी, संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित, संयुक्त मंत्री संतोष मौर्या, सशांक पांडेय, मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष रानी परिहार, मंत्री अर्चना शर्मा, लखनऊ मण्डल अध्यक्ष महेश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रीना त्रिपाठी, इम्तियाज, प्रदीप सिंह चौहान, इलयास मंसूरी, तनवीर अहमद, सहित कई लोग उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष - प्रदीप सिंह चौहान ने दी है।