
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण का शासनादेश जारी: नवनीत मिश्रा
संत कबीर नगर: प्रदेश में नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों 25 व 26 मई को शपथ लेंगे तथा ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को होगी। उक्त के सम्बंध में पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने शासनादेश जारी कर दिया है।
जारी शासनादेश के अनुसार 24 मई को जिलाधिकारी ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे। शपथ ग्रहण विडियो कांफ्रेंसिंग अथवा वर्चुअल माध्यम से संपन्न होगा।
शपथ ग्रहण के पश्चात ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी। जिसमे उसी पंचायत की 6 उपसमितियों का गठन होगा।
ध्यातव्य है कि प्रदेश में विगत माह अप्रैल में ही चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए और मतगणना 2 मई को हुई थी।
मतगणना के लगभग 21 दिनों के बाद ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय हुई है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण टाल दिया गया था।
(नवनीत मिश्रा)
swatantrabharatnews.com