पाकिस्तानी एजेंडे पर चल रहे कुछ उच्च शिक्षण संस्थान : योगी
पाकिस्तानी एजेंडे पर चल रहे कुछ उच्च शिक्षण संस्थान : योगीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के कुछ उच्च शिक्षण संस्थान पाकिस्तान के एजेंडे को हवा देने में लगे रहते हैं।लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के कुछ उच्च शिक्षण संस्थान पाकिस्तान के एजेंडे को हवा देने में लगे रहते हैं। उनकी कोशिश होती है कि कैसे पाकिस्तान की उस बात को पुष्ट किया जाए जिससे कि भारत विश्व पटल पर अलग-थलग पड़ जाए। शिक्षक दिवस पर लोक भवन में आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह में योगी ने कहा कि वैदिक गणित की परंपरा को हमने सांप्रदायिक करार दिया। फिर कहा कि दो शब्दों ने इस देश का बेड़ा गर्क किया है। ये शब्द हैं सांप्रदायिकता और असहिष्णुता। उन्होंने कहा कि भारत के कुछ उच्च शिक्षण संस्थाओं में सिर्फ सांप्रदायिकता और असहिष्णुता पर ही बहस होती है। वहां इस बात पर जिरह होती है कि कैसे भारत को बदनाम किया जाए। इन शिक्षण संस्थाओं में कभी भारत की सहिष्णुता और सांप्रदायिक सद्भाव की चर्चा नहीं होती है। योगी ने कहा कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से वशीभूत दुनिया हमारे पीछे आना चाहती है लेकिन अपनी थाती को हम ही बिसरा रहे हैं। भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ा हर तीर्थस्थल उप्र में है लेकिन प्रदेश में बौद्ध अध्ययन का कोई अंतरराष्ट्रीय केंद्र नहीं है। बुद्ध को जानने के लिए हमें जापान और यांगून जाना पड़ता है जहां बुद्ध कभी गये नहीं। आज जब चीन बुद्ध पर केंद्रित विश्व का सबसे बड़ा अध्ययन केंद्र बनाना चाहता है तो हम क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं? हम बौद्ध, जैन, सिख आदि देश के किसी धार्मिक संप्रदाय के बारे में नहीं जानना चाहते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक समागम 'प्रयाग महाकुंभÓ उप्र में होता है लेकिन हम उस पर कोई भी शोध नहीं कर पाए। By Nawal Mishra Let's block ads! (Why?)