#स्वास्थ्य_मंत्री_इस्तीफा_दो
यदि इस ट्वीट की खबर सत्य है तो क्या स्वास्थ्य मंत्री और मोदी सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात और कुछ हो सकती है और क्या स्वास्थ्य मंत्री और मोदी सरकार को तुरंत त्यागपत्र देकर देश में राष्ट्रपति शासन नहीं लगा देना चाहिए और सारा नियंत्रण सेना के हाथ में नहीं दे देना चाहिए?-
लखनऊ: आज-कल ट्विटर पर #स्वास्थ्य_मंत्री_इस्तीफा_दो की खबर ट्रेंड कर रही है जिसे लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने भी रीट्वीट करते हुए स्वास्थय मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
#स्वास्थ्य_मंत्री_इस्तीफा_दो!!! https://t.co/149mn4Hu8r
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) May 10, 2021
महेन्द्रकुमार दौसा ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, "गुजराती हमेशा लोगों के जीवन और बैंक पैसे के साथ बेईमानी करते हैं।
इस लाइन में, सूरत से संबंधित पुनीत शाह, कौशल बोरा और सुनील मिश्रा, सूरत में नकली रामदिसवीर निर्माण के मुख्य आरोपी हैं।
नकली रेमेडिसविर की कीमत 180 रुपये थी जो 30,000 रुपये में बिकी।
महेन्द्रकुमार दौसा ने उक्त बातें ट्वीट करते हुए #स्वास्थ्य_मंत्री_इस्तीफा_दो की मांग की है।"
#स्वास्थ्य_मंत्री_इस्तीफा_दो
— महेन्द्रकुमार दौसा ✈️ (@MKmeena01) May 10, 2021
Gujrati always play foul with lives of people and bank money.
In this line puneet Shah, kaushal Bora and Sunil Mishra belonging to Surat are main accused of manufacturing fake Ramedisivir in Surat.
Fake remedisivir costing Rs 180 sold at Rs 30,000 pic.twitter.com/VR5MkrynAj
यदि इस ट्वीट की खबर सत्य है तो क्या स्वास्थ्य मंत्री और मोदी सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात और कुछ हो सकती है और क्या स्वास्थ्य मंत्री और मोदी सरकार को तुरंत त्यागपत्र देकर देश में राष्ट्रपति शासन नहीं लगा देना चाहिए और सारा नियंत्रण सेना के हाथ में नहीं दे देना चाहिए?-