डीएम का प्रयास सफल: ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिए कार्य प्रारंभ
संत कबीर नगर: जिले में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए इसको लेकर डीएम के प्रयास सार्थक होते जा रहे हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आर०एफ०सी० कम्पनी से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित कराए जाने का अनुरोध किया था।
इस संबंध में जिलाधिकरी श्रीमती मित्तल ने बताया कि आर०एफ०सी०कम्पनी ने अनुरोध स्वीकार करते हुए वर्क आर्डर एटमास पावर प्राईवेट लिमिटेड,नरौदा, अहमदाबाद को दिया है जिसके खर्च का वहन कम्पनी द्वारा किया जाएगा।
प्लांट को स्थापित करने के लिए लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड द्वारा सिविल कार्य शुरू कर दिया गया है। सम्भावना है कि पखवारे भर में यह आक्सीजन जनरेशन प्लांट कार्य करने लगेगा जिससे 100 शय्या युक्त जिला अस्पताल एल 2 ऑक्सीजन हेतु आत्मनिर्भर हो जाएगा।
जिलाधिकारी के इस महती प्रयास की आम जनता विभिन्न माध्यमों से सराहना कर रही है।
एक अन्य समाचार के अनुसार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोविड प्रभावित कंटोनमेंट जोन और जिला अस्पताल का निरिक्षण भी किया।