ऑक्सीजन सिलेंडरों और क्रायोजेनिक टैंकरों / कंटेनरों के आयात के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
नयी दिल्ली (PIB): भारत सरकार ने पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर और क्रायोजेनिक टैंकर / कंटेनरों के आयात के लिए वैश्विक निर्माताओं के पंजीकरण एवं अनुमोदन की मौजूदा प्रक्रिया की समीक्षा की है। वर्तमान कोविड महामारी को देखते हुए, पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन पंजीकरण और अनुमोदन प्रदान करने से पहले वैश्विक निर्माताओं की उत्पादन सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण नहीं करेगा। अब, निर्माता के इस तरह के कुछ विवरण प्रस्तुत करने के बाद बिना किसी भी देरी के ऑनलाइन मंजूरी दी जाएगी; निर्माता का आईएसओ प्रमाण पत्र; सिलेंडरों / टैंकरों / कंटेनरों की सूची, उनका ब्यौरा, चित्र और बैच संख्या; हाइड्रो टेस्ट सर्टिफिकेट तथा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन सर्टिफिकेट। किसी भी तरह के स्पष्टीकरण के मामले में श्री एस.डी. मिश्रा, विस्फोटक नियंत्रक, पीईएसओ (मोबाइल नंबर 9725850352, ईमेल आईडी sdmishra@explosives.gov.in) और और डॉ एस.एस.सिंह, विस्फोटक नियंत्रक, पीईएसओ (मोबाइल नंबर 8447639102, ईमेल आईडी sksingh@explosives.gov.in) से संपर्क किया जा सकता है।
***