BREAKING NEWS: ललितपुर जिले के पंचायत चुनाव के मतगड़ना की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग - धांधली का आरोप!
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगड़ना अंतिम दौर में चल रही है। कई प्रत्याशियों ने मतगड़ना में बाहुबलियों के हस्तक्षेप और धनबल - बाहुबल के प्रयोग से मतगड़ना प्रभावित करने का आरोप लगते हुए मतगड़ना की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग की है।
इसी क्रम में ललितपुर जनपद के बार विकाश-खण्ड के ग्राम पंचायत - 59-सिमिरिया के ग्राम पंचायत प्रधान पद के प्रत्यासी - श्री राघवेंद्र सिंह ने सिमिरिया ब्लाक बार जिला ललितपुर उप्र की मतगणना को प्रियंका रामनरेश के पति रामनरेश द्वाराअपने बाहुबल , धनबल एवं अपने सम्पर्क बल से प्रभावित करने की आशंका व्यक्त करते हुए उप्र पंचायत चुनाव आयोग से मांग है कि सिमिरिया पंचायत की मतगणना के दौरान विडिओ ग्राफी कराई जाए।
सिमिरिया ब्लाक बार जिला ललितपुर उप्र की मतगणना को प्रियंका रामनरेश के पति रामनरेश द्वाराअपने बाहुबल , धनबल एवं अपने सम्पर्क बल से प्रभावित करने की आशंका है । उप्र पंचायत चुनाव आयोग से मांग है कि सिमिरिया पंचायत की मतगणना के दौरान विडिओ ग्राफी कराई जाए
— Raghvendra Singh (@simiriyars) May 2, 2021
उपरोक्त ट्वीट आने के बाद लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)
ने भी ललितपुर जनपद के बार विकाश-खण्ड के ग्राम पंचायत- 59-सिमिरिया के मतगड़ना की वीडियोग्राफी करने की मांग की है।
@ceoup सिमिरिया ब्लाक बार जिला ललितपुर उ.प्र. की मतगणना को प्रियंका रामनरेश के पति रामनरेश द्वाराअपने बाहुबल, धनबल एवं अपने सम्पर्क बल से प्रभावित करने की आशंका है।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) May 3, 2021
उप्र पंचायत चुनाव आयोग से मांग है कि, सिमिरिया पंचायत की मतगणना के दौरान विडिओ ग्राफी कराई जाए।
S N Srivastava