BREAKING NEWS - आँखों देखी: सुल्तानपुर - लखनऊ हाईवे पर कार और टैंकर की टक्कर
कार ड्राइवर की लापरवाही से कार टकराई डिवाइडर से और फिर पीछे से आती टैंकर से
टैंकर ड्राइवर की सजगता से बचे कार सवार
हैदरगढ़ (बाराबंकी): आज अपराह्न लगभग 01:00 बजे कुशलगंज ग्राम सभा से लखनऊ आ रही स्वतंत्र भारत न्यूज की टीम सुल्तानपुर हाईवे पर हैदरगढ़ के पास आरोही ढाबे पर अल्पाहार हेतु रुकी ही थी कि, बड़े तेज की आवाज हुई। देखा कि ERTIGA CAR कुछ ही दूर आगे RIGHT HAND में लगे डिवाइडर से टकराई और तभी पिछे से आती टैंकर व इनोवा कार व अन्य गाड़ियों ने कस कर ब्रेक लगाई तथा टैंकर वाले ड्राइवर ने कार को बचाने के लिए ब्रेक लगाने के साथ-साथ टैंकर को LEFT मोड़ा, फिर भी कार डिवाइडर से टकराने के बाद टैंकर से टकरा गई।
सभी लोगों को आता देखकर टैंकर ड्राइवर डर से भाग गया।
स्वतंत्र भारत न्यूज की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई।
सभी कार संवारो को सही सलामत देखकर सभी ने राहत की सांस ली।
कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस भी आ गई और टैंकर को पुलिस स्टेशन भेजते हुए कार ड्राइवर के स्टेटमेन्ट भी लिए।
कार-ड्राइवर ने अपने स्टेटमेन्ट में कबूल किया कि, वह (CAR DRIVER) अपने मित्र को माइलेज दिखा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, CAR DRIVER बातों में ब्यस्त था तथा वह पुलिस से झूठ बोल रहा था कि, "टैंकर ने ओवरटेक कर साइड से टक्कर मार दी है" जबकि सत्यता यह है कि कार पहले डिवाइडर से टकराकर घूम गई और पिछे आती टैंकर से टकराई तथा टैंकर ड्राइवर यदि ब्रेक नहीं लगाता और टैंकर को लेफ्ट मोड़कर 'कार' को नहीं बचाता तो, कार के चिथड़े उड़ने के साथ साथ सभी कार सवार भगवान को प्यारे हो जाते या गम्भीर रूप से घायल हो जाते।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी।
swatantrabharatnews.com