
योगी राज में बढ़ रही अराजकता व भ्रष्टाचार पर विशेष संवाददाता आदित्य प्रताप सिंह राव की विशेष रिपोर्ट___
विशेष संवाददाता आदित्य प्रताप सिंह राव की रिपोर्ट:
बीकेटी (लखनऊ) में
पीडब्लूडी के ठेके के निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार प्रयुक्त हो रही हैं जर्जर जंगयुक्त सरिया और मटेरियल खस्ताहाल और ठेकेदार की दबंगई!!!
बख्शी का तालाब (लखनऊ): उत्तर प्रदेश की राजधानी- लखनऊ के बीकेटी ग्राम पंचायत- टिकारी में बनाई जा रही सीसी रोड के किनारे नालियों में जंग लगी लोहे की सरिया लगाई जा रही है।
मौके पर मानक के अनुरूप मटेरियल भी नहीं लगा मिला। वहीं मौके पर स्थानीय पत्रकारों के पहुंचने पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार- अनिल वर्मा ने फोन पर बात कर किसी को बुलाया।
वहाँ मौके पर पहुंचे उस व्यक्ति ने अपने को पीडब्ल्यूडी का जूनियर इंजीनियर- संतोष कुमार सिंह बताया तथा नालियों में जंग लगी एवं कम मोटाई की सरियों के प्रयुक्त किए जाने की बात करने पर स्थानीय पत्रकारों से उलझने की कोशिश भी की।
जहां अपना रसूख ग़ालिब करने के लिए उसने अपने रिश्तेदारों को उच्च स्तरीय मीडिया में कार्यरत और कई साइडों पर भ्रष्टाचार के लिए अधिकारियों तक को भी संलिप्त भी बताया, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, कार्य के विलंब के लिए भी जब हम लोग बात करते हैं तो हमारी बातों पर भी कोई भी तवज्जो नहीं दी जाती है।
दबी जुबान से लोगों का कहना है कि, ये लोग बहुत ही दबंग किस्म के हैं तथा मनमानी करते रहते हैं।
इसीलिए हम लोग भी इन लोगों से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पातें हैं, क्योंकि जब उक्त व्यक्ति मीडिया कर्मियों से ही उलझ जाता है तो आम आदमी की उसकी नजर में क्या औकात होगी।
आप खुद ही समझ सकते हैं कि, फिलहाल इस प्रकार के मानक विहीन कार्य से सरकार का पैसा, जिसे आम आदमी के टैक्स से विकास कार्यों के लिए जुटाया जाता है, उसपर फिर भी पानी फिर रहा है और दबंग लूट रहे हैं।
इसी प्रकार की सरकारी कार्यों की मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए अभी तत्कालीन घटना के रूप में शमशान पर अपने प्रिय जनों के संस्कार में सम्मिलित होने के लिए 25 लोगों को जान गवानी पड़ी थी। यदि पूर्व कार्य की जांच की गई होती तो इस प्रकार की घटना देखने में नहीं आती।
स्थानीय ग्राम प्रधान- राजकुमार पाल से जब इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश स्थानीय पत्रकार मीडिया कर्मियों ने की तो ग्राम प्रधान राज कुमार पाल ने बताया कि, "हमारे गांव में पीडब्ल्यूडी के द्वारा सीसी रोड बनाई जा रही है। 300 मीटर नाली और 300 मीटर सीसी रोड की 35 लाख रुपए की धनराशि के द्वारा विकास कराया जा रहा है। इतनी हमें जानकारी है। ठेकेदार मटेरियल कैसा लगा रहे हैं, सरिया बढ़िया लगा रहे हैं या नहीं लगा रहे हैं, इसके बारे में हमें कुछ ज्ञात नहीं है।
फिलहाल स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। अब देखना यह है कि, इस पर अधिकारियों का रवैया कैसा रहता है। वह तो फिलहाल वक्त ही तय करेगा कि, दबंग ठेकेदार के ऊपर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी या नहीं या शासन-प्रशासन के अधिकारी और नेता योगिराज में लीपापोती करने में जुट जाएंगे।
(आदित्य प्रताप सिंह राव)
swatantrabharatneews.com