
लोसपा युवा नेता- रोहित कुमार ने 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर कानपुर देहात में किया खिचड़ी भोज का आयोजन!
माटी, कानपुर: मकर संक्रान्ति के अवसर पर बृहष्पतिवार 14 जनवरी को लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के कानपुर देहात इकाई के युवा नेता- रोहित कुमार ने कानपुर देहात के हिम्मापुरवा नवीपुर गजनेर रोड पर बड़े स्तर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया है तथा मकर संक्रान्ति और आगामी गड्तंत्र दिवस की बधाई दी है।
हमारे कानपुर संवाददाता ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, कानपुर देहात के कचहरी पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) के युवा कार्यकर्ताओं में गज़ब का उत्साह देखने को मिला।
पार्टी के युवा कार्यकर्त्ता घने कोहरे और माइनस तापमान की परवाह किये बिना कानपुर देहात क्षेत्र में होल्डिंग्स लगाते हुए देखे गए जो अपने आप में कानपुर देहात क्षेत्र में यह मैसेज दे रहा है कि, आने वाले चुनाव में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी एक विकल्प के रूप में अपना स्थान बना रही है।
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस एन श्रीवास्तव ने युवा नेता- रोहित कुमार की सभी टीम मेम्बर्स को मकर संक्रान्ति की बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश और देशवाशियों को लोहिड़ी और मकर संक्रान्ति पर बधाई देते हुए प्रदेशवाशियों का आह्वाहन किया कि, "इस संक्रान्ति पर वे प्रण कर लें कि, उन्हें इस चुनाव में पार्टी के मुखिया और सत्ताधारियों का दलाल नहीं चुनना है बल्कि उन्हें ऐसे व्यक्ति को चुनना है जो उनकी आवाज बने और समतामूलक समाज कि स्थापना हेतु नीतियों को बनाने में अपना योगदान दे"।
swatantrabharatnews.com