डीसीडीसी किडनी केयर की क्विज प्रतियोगिता में अनिल बने टॉप ३, हुए सम्मानित
नोएडा: सेवाभाव के साथ राष्ट्रीय फलक पर सक्रिय डायलिसिस संस्था डीसीडीसी किडनी केयर द्वारा आयोजित किडनी मरीज जागरूकता, जानकारी व तनावमुक्ति के उद्देश्य से रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में नोएडा डीसीडीसी सेंटर से विजेता अनिल श्रीवास्तव को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। देश के 100 से अधिक केंद्र के मरीजों के बीच खेली जाने वाली इस रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में तीन विजेता चुने जाते हैं।
उल्लेखनीय है गुर्दा के गम्भीर मरीजों को स्थिर रखने के लिए देश भर में लगभग सवा सौ केंद्रों के साथ विविध अल्पतालो के सक्रिय सहयोग से प्रयासरत डीसीडीसी के दो एकल केंद्र भी हैं। इन केंद्रों पर मरीजो को तकनीकी इलाज के साथ रचनात्मक प्रयासों से खुश रखकर मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रखने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए समय समय पर क्विज के जरिये मरीजो को जागरूकता व जानकारी भरे सवालों में प्रतिस्पर्धा करवाकर तनावमुक्ति का भी प्रयास करते हैं। संस्था इस क्विज में विजयी होने वाले मरीजो को पुरस्कृत कर सम्मानित भी करती है।
इसी प्रयास के तहत एक क्विज दिसम्बर में भी आयोजित हुई थी। इस क्विज में डायलिसिस से सम्बंधित मरीजोपयोगी दिमाग घुमा देने वाले सवाल थे। जिसमें संस्था के तमाम सेंटर के मरीजो ने प्रतिभाग लिया था। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने दिल्ली/एनसीआर से नोएडा सेक्टर 24 ईएसआईसी मॉडल अस्पताल स्थित नोएडा डीसीडीसी सेंटर के मरीज अनिल कुमार श्रीवास्तव को विजेता घोषित किया। घोषणा के बाद आज सेंटर मैनेजर इमरान व डायलिसिस डॉक्टर रेहान खान के करकमलों से विजेता अनिल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। क्विज विजेता श्री अनिल इस प्रतियोगिता के तीन विजेताओं में हैं जिन्होंने दिल्ली/एनसीआर के मरीजो का मान बढ़ाया है। इस सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर मैनेजर इमरान ने की व संचालन सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन नृपेंद्र सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर रेहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन मेराज, मोहसिन, निशा, जूली, ईलमा, महमूद, प्रहरी व स्वच्छता प्रहरी शक्तिभान सिंह, कुसुम, अनीता सहित कई मरीज व गणमान्य लोग उपस्थिति दर्ज करवाते हुए उत्साहवर्धन करते रहे।
swatantrabharatnews.com