सरकार अध्यादेश लाकर पिछले कई वर्षों से कार्यरत उ़0प्र0 के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को विनियमित करे: लोसपा अध्यक्ष (उ. प्र.)- एस. एन. श्रीवास्तव
लखनऊ: शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता समाजवादी साथी इन्द्रप्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायलय, लखनऊ के साथ लोसपा प्रदेश कार्यालय में लोसपा अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस. एन. श्रीवास्तव से मुलाकात की और उ़0प्र0 के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के नौकरियों पर माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद गहराये संकट पर चर्चा की जिसपर लोसपा अध्यक्ष ने शिक्षकों के विनियमीकरण के मामले में उन्हें हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
शिक्षकों के विनियमीकरण के मामले को लोसपा अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस. एन. श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री- श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री- योगी जी को ट्वीट कर माँग की है कि, सरकार अध्यादेश लाकर पिछले कई वर्षों से कार्यरत उ़0प्र0 के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को विनियमित करे।
@PMOIndia माननीय प्रधानमंत्री जी,
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) September 5, 2020
05 सितम्बर 2020 - "शिक्षक दिवस" के अवसर पर लोसपा माँग करती है कि, सरकार अध्यादेश लाकर पिछले कई वर्षों से कार्यरत उ़0प्र0 के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नौकरियों पर विनियमित करे।
@CMOfficeUP माननीय मुख्यमंत्री जी,
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) September 5, 2020
05 सितम्बर 2020 - शिक्षक दिवस के अवसर पर लोसपा माँग करती है कि, सरकार अध्यादेश लाकर पिछले कई वर्षों से कार्यरत उ़0प्र0 के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नौकरियों पर विनियमित करे।
swatantrabharatnews.com