VIDEO: आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने का संकल्प कराया लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- एस. एन. श्रीवास्तव ने
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- एस. एन. श्रीवास्तव ने
विचारों की अभिव्यक्ति पर सरकार द्वारा FIR व अन्य माध्यमों से रोक लगाने का लोकतांत्रिक तरीके से बिरोध करने का संकल्प कराया
लखनऊ, 16 अगस्त 2020: 74वें स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त 2020 के अवसर पर शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस. एन. श्रीवास्तव ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने का संकल्प, निजीकरण का बिरोध करने का संकल्प और विचारों की अभिव्यक्ति पर सरकार द्वारा FIR व अन्य माध्यमों से रोक लगाने का लोकतांत्रिक तरीके से बिरोध करने का संकल्प कराया।
एस. एन. श्रीवास्तव ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सांसद सदस्य- आप नेता संजय सिंह के बिरुद्ध कराई गई FIR की निन्दा करते हुए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से ट्वीट करके संजय सिंह के बिरुद्ध कराई गई FIR को निरस्त कराने की मांग की है।
@PMOIndia
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) August 15, 2020
उ•प्र• सरकार के इशारे पर भारत वर्ष के सांसद सदस्य व आप नेता- संजय सिंह के बिरुद्ध कराई गई सभी FIRs निरस्त कराये जाॅय।
तथा
विचारों के अभिव्यक्ति की आजादी को बनाये रखें।https://t.co/ha0vPS6X4i
@rashtrapatibhvn उ•प्र• सरकार के इशारे पर भारत वर्ष के सांसद सदस्य व आप नेता- संजय सिंह के बिरुद्ध कराई गई सभी FIRs निरस्त कराये जाॅय।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) August 15, 2020
तथा
विचारों के अभिव्यक्ति की आजादी को बनाये रखें।https://t.co/ha0vPS6X4i
@myogioffice उ•प्र• सरकार के इशारे पर भारत वर्ष के सांसद सदस्य व आप नेता- संजय सिंह के बिरुद्ध कराई गई सभी FIRs निरस्त कराये जाॅय।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) August 15, 2020
तथा
विचारों के अभिव्यक्ति की आजादी को बनाये रखें।https://t.co/ha0vPS6X4i
एस. एन. श्रीवास्तव ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देश और प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और अराजकता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में कामगार और श्रमिक कल्याण आयोग के गठन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
swatantrabharatnews.com