श्री राम जन्म भूमि पूजन पर लड्डू वितरित हर्ष व्यक्त किया वैभव ने
संत कबीर नगर (नवनीत मिश्र): जिले प्रख्यात समाज सेवी श्री वैभव चतुर्वेदी श्री राम जन्मभूमि पूजन व निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर व्यक्त करते हुए कि, आज 5 शताब्दियों की लंबी संघर्ष यात्रा का अन्तिम पड़ाव है। आज हर उस संघर्षकारी को अनुभूति हो रही होगी, जो इस संघर्ष के लिए साक्षी रहा है और कोठरी बंधुओं सहित आज हर उस हुतात्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है जो श्री राम मंदिर के लिए लम्बी लड़ाई लड़ते हुए आज इस दुनिया में नहीं है।
उन्होंने कहा कि वास्तव में आज ऐतिहासिक दिन है जो शताब्दियों के बाद आया है। आज देश के जन-जन राम-मय है।
श्री चतुर्वेदी ने राष्ट्र के राममय जनमानस को शुभ घडी में बधाई देते हुए नगर में लड्डू वितरित कर नगरवासियों का मुँह मीठा कराया और सायंकाल में दीपोत्सव मनाने की अपील की।
इसी क्रम में प्रभा सेवा समिति की सचिव श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि, श्री राम जन्म भूमि का आज शिलान्यास देखने को मिल रहा है। सदियों तक टाट और टेंट में रहने वाले श्री रामलला के लिए अब एक भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ। टूटना और फिर उठ खड़ा होना सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है।
इस शुभ अवसर पर सर्वश्री विजय कुमार राय, रवि प्रताप सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, विकास सिंह, विकास सिंह, रीतेश त्रिपाठी, डॉ० के० एम० त्रिपाठी, वी के मिश्र, आदर्श शुक्ल, विश्वजीत दुबे, सुजीत गौड़, अलोक कुमार आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे नगर में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मिष्ठान वितरित किया।
swatantrabharatnews.com