LIVE: श्रीराम जन्मभूमि पर भूमिपूजन का शुभ मुहूर्त : 05 अगस्त, 2020 अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन, प्रधानमंत्री- मोदी रखेंगे आधारशिला, देखिए सुबह 10.45 बजे से लाइव प्रसारण
लखनऊ, 05 अगस्त 2020: श्री राम जन्मभूमि पर भूमिपूजन का शुुभ मुहूर्त अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी जी ने एक ट्वीट में कहा कि,
हाट बाट घर गली अथाई। कहहिं परसपर लोग लोगाई॥
कालि लगन भलि केतिक बारा। पूजिहि बिधि अभिलाष हमारा।।
प्रभु श्री राम के भक्तों का आह्लाद, सनातन संस्कृति का हर्ष उत्कर्ष और पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा का सुफल, आज धर्मनगरी श्रीअयोध्या जी में सहज प्रतिबिंबित हो रहा है।
जय सिया राम!
हाट बाट घर गली अथाई। कहहिं परसपर लोग लोगाई॥
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 4, 2020
कालि लगन भलि केतिक बारा। पूजिहि बिधि अभिलाष हमारा।।
प्रभु श्री राम के भक्तों का आह्लाद, सनातन संस्कृति का हर्ष-उत्कर्ष और पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा का सुफल, आज धर्मनगरी श्रीअयोध्या जी में सहज प्रतिबिंबित हो रहा है।
जय सिया राम! pic.twitter.com/YT4j07fbfl
कुछ देर पहले दूरदर्शन ने ट्वीट कर भूमिपूजन के लाइव प्रसारण की जानकारी दी।
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन, पीएम @narendramodi रखेंगे आधारशिला, देखिए सुबह 10.45 बजे से लाइव प्रसारण @DDUttarPradesh और https://t.co/EwKXzadNM7 पर लाइव स्ट्रीमिंग।#RamMandir #RamMandirAyodhya #RamBhumiPujan pic.twitter.com/9zWXEgHbYR
— DD Uttar Pradesh (DDUP) (@DDUttarPradesh) August 4, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय ने 04 अगस्त 2020 को PIB द्वारा प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल अयोध्या में 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समारोह से पहले हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमि जाएंगे जहां वह 'भगवान श्री रामलला विराजमान' की पूजा और दर्शन में शामिल होंगे। इसके बाद वे पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' की आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
swatantrabharatnews.com