उ. प्र. की राजधानी लखनऊ सहित कई जगहों पर आज हो रही है अच्छी बारिश - राजधानी लखनऊ के VIP इलाकों में भी भारी जल-भराव
लखनऊ, 04 अगस्त 2020: उ. प्र. की राजधानी लखनऊ सहित कई जगहों पर आज अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ के मुख्य इलाकों में भी भारी जल-भराव हो गया है। राजधानी लखनऊ के इंद्रलोक कालोनी स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क सहित मुख्य इलाकों की सड़कें भी बारिस के पानी में डूबी हुयी हैं और इस बारिस ने लखनऊ के गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खोल दी है।
भाषा (PTI) ने भी बताया है कि, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) बताया कि अभी तक सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश चंदरदीपघाट (गोरखपुर) में रिकार्ड की गयी है।फिरोजाबाद में आठ, सफीपुर (उन्नाव) और बाह (आगरा) में सात-सात, बांदा और बदायूं में भी पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश हुई।
विभाग के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा और अलीगढ में दर्ज किए गए।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के बारे में अनुमान लगाया है कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।
swatantrabharatnews.com