पिता ने किया नाबालिग का बलात्कार
उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू हो: एस. एन. श्रीवास्तबा, अध्यक्ष (उ.प्र.)/लोसपा
नोएडा/लखनऊ, 29 जुलाई 2020: भाषा द्वारा प्रकाशित खबरों में बताया गया कि, नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने नशे में धुत्त होकर अपनी 13 वर्षीय बेटी का बलात्कार किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नया गांव निवासी कपिल ने शराब के नशे में अपनी 13 वर्षीय बेटी का बीती रात को बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट बच्ची की मां ने थाना फेस- 2 में दर्ज कराई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तबा ने योगी सरकार से उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू करने की पार्टी की मांग को दोहराया तथा मुख्यमंत्री - योगी जी प्रदेश में जनता के धन को लूटने के लिए शराब की विक्री की अनुमति नहीं देते तो प्रदेश में इस प्रकार की घिनौनी वारदातें नहीं होतीं और न ही परिवार उजड़ते और न ही प्रदेश में लूट-पाट, हत्या और अराजकता बढ़ती।
swatantrabharatnews.com