
COVID-19: रक्तवीरों ने किया 40 युनिट रक्तदान
संत कबीर नगर(नवनीत मिश्र): राष्ट्रीय सेवा योजना, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, और प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद एवं शिवशंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय, टुंगपार, के संयुक्त तत्वाधान मे सोमवार आज को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना काल में तीसरे रक्तदान शिविर मे 40 युनिट रक्तदान किया गया।
इसके पूर्व रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुरेन्द्र दुबे जी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एन.सी.सी. 47वीं यूपी बटालियन, बस्ती के कमान्डिग आफिसर कर्नल ए० के० कुलश्रेष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ० पूर्णेश नारायण सिंह उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि कर्नल ए० के० कुलश्रेष्ठ जी, प्रबधंक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी जी, संरक्षक श्री विनय चतुर्वेदी जी, सह प्रबन्धक श्री वैभव चतुर्वेदी ने भी रक्तदान कर स्वयसेवक/स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। ब्लड डोनेशन के लिए लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। शिविर की अध्यक्षता श्री मती पुष्पा चतुर्वेदी ने किया तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी, बस्ती- डॉ०राजेन्द्र बौद्ध, नोडल अधिकारी, संत कबीर नगर डॉ०ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य डॉ० दिग्विजय नाथ पाण्डेय, डॉ० विजय कुमार , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० प्रमोद कुमार त्रिपाठी, श्री विजय कुमार राय, डॉ० के० एम ० त्रिपाठी, रवि प्रताप सिंह, विकास सिंह, रीतेश त्रिपाठी, राजेश पांडेय व्यवथापक, विनोद मिश्रा, मंगला मिश्र, सुजित, आलोक सहित पूरा महाविद्यालय परिवार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों सहित उपस्थित रहा ।
swatantrabharatnews.com