COVID-19: किसी भी वाहन/व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाये: जिलाधिकारी - कुशीनगर
कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), 28 मई 2020: जिलाधिकारी ने ट्वीट कर बताया है कि, जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत थाना हाटा क्षेत्रान्तर्गत सुकरौली बार्डर का निरीक्षण कर आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तथा साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जायें। किसी भी वाहन/व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाये।
इसके अतिरिक्त थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत हेतिमपुर पं0 दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में बनाये गये L1 Covid हास्पिटल, जिसमें 100 बेड की व्यवस्था की गयी है, के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये कोरेंन्टाइन सेन्टरों का निरीक्षण व भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत थाना हाटा क्षेत्रान्तर्गत सुकरौली बार्डर का निरीक्षण कर आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी pic.twitter.com/oMDcSSsHOa
— DM Kushinagar (@DistrictMagist1) May 28, 2020
तथा साथ ही ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखी जायें। किसी भी वाहन/व्यक्ति को बिना जांच के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाये।
— DM Kushinagar (@DistrictMagist1) May 28, 2020
इसके अतिरिक्त थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत हेतिमपुर पं0 दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में बनाये गये L1 Covid हास्पिटल जिसमें 100 बेड की व्यवस्था की गयी है के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये कोरेंन्टाइन सेन्टरों का निरीक्षण व भ्रमण किया गया।
— DM Kushinagar (@DistrictMagist1) May 28, 2020
swatantrabharatnews.com