COVID-19: तपती दोपहरी में भी पैदल लौट रहे हैं प्रवासी, रास्ते में लोग कर रहे हैं सेवा
संत कबीर नगर: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देश में जारी लॉकडाउन के मध्य प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। जेठ की तपती दाेपहरी में भी प्रवासियाें काे सड़क पर पैदल, सायकिल या बाइक आदि से आते देख कलेजा कांप उठता है।
मंगलवार काे भी एनएच 28 पर दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब आदि राज्याें से लाैटने का क्रम चलता रहा। रास्ते में लाेग प्रवासियाें की मदद भी कर रहें हैं।
मंगलवार को एन एच 28 पर विगत कई दिनों से प्रभादेवी ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी के निर्देशन में उनकी टीम द्वारा हाईवे की विभिन्न स्थानों यथा नेदुला चौराहा, बाईपास चौराहा, डीघा बाईपास, बंगला ताल आदि स्थानों पर टीम वैभव द्वारा स्टाल लगाकर आने वाले भूखे प्यासे प्रवासियों को भोजन, फल, बिस्किट, बोतल बंद पानीआदि का वितरण लगातार कराया जा रहा। वापस आ रहे प्रवासियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। भावुक प्रवासियों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मदद से ही हमें ऊर्जा मिलती है।
प्रभादेवी ग्रुप के संरक्षक श्री विनय कुमार चतुर्वेदी के संरक्षकत्व में हाईवे के विभिन्न स्टालों पर प्रमुख रूप से सर्व श्री विजय कुमार राय, मोनू चौबे, रीतेश त्रिपाठी, विकास सिंह, राम रक्षा मौर्या, डब्लू चौबे, रुद्रनाथ मौर्य, गोलू सिंह, सतीश मौर्य, आलोक पांडे, विकास सिंह ,पंकज मिश्रा, ओंकार मिश्रा,शेरा मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
नवनीत मिश्र
swatantrabharatnews.com