
COVID-19: मुरादाबाद जी आर पी पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 17 मई 2020: एस पी मोरादाबाद ने ट्वीट कर बताया है कि, थाना जीआरपी बड़ौत द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03ध्2020 धारा 323ध्504ध्332ध्353 भादवि व 145 रेलवे एक्ट से संबंधित 02अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोविड-19 परीक्षण करा कर जेल भेजा गया।
थाना जीआरपी बड़ौत द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2020 धारा 323/504/332/353 भादवि व 145 रेलवे एक्ट से संबंधित 02अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोविड-19 परीक्षण करा कर जेल भेजा गया। @upgrp_hq @Uppolice @dgpup @AmarUjalaNews @JagranNews @rpfncr pic.twitter.com/20re956Agh
— SP GRP MORADABAD (@spgrpmoradabad) May 17, 2020
swatantrabharatnews.com