
COVID-19: प्रभा देवी ग्रुप के कर्तव्ययोगियों को मिलेगा लॉक डाउन अवधि का वेतन: निदेशक
संत कबीर नगर: वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से जब राष्ट्र के अधिकतर संस्थान अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं तो ऐसे समय जनपद के प्रतिष्ठित सामाजिक और शैक्षणिक संस्थान प्रभादेवी ग्रुप के निदेशक श्री वैभव चतुर्वेदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम संस्थान के कर्मयोगियो से बातचीत करते हुए कहा कि निरंतर प्रगति पथ अग्रसर संस्था आप सबके कर्तव्यनिष्ठा की देन है।
उनहोंने कहा कि यह वैश्विक महामारी है। इसमें मेरी या आप की क्या गलती। इसके वजह से आप सब के परिवार पर आर्थिक संकट नही आने दूंगा। धन.दौलत इसीलिए कमाई जाती है कि जरूरत पर आए।
निदेशक श्री चतुर्वेदी ने ग्रुप के 600 कर्तव्ययोगियों को ईश्वर का रूप बताते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी के वेतनएभत्ते व अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com