MIS-C & COVID-19: विदेशों में फ़ैल रही *स्वस्थ बच्चों में होने वाली Multi-System Inflammatory Syndrome in Children (MIS-C) - महामारी* को अपने देश / प्रदेश में आने से रोकें CM- योगी: लोसपा
मुख्यमंत्री- योगी जी,
विदेशी पूँजी भगाओ, कोरोना ऐसी बिमारियों से देश बचाओ - देशवासियों की जान बचाओ, स्वाभिमान बचाओ और रोजगार बचाओ!
एस एन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश), लोसपा
लखनऊ: 15 मई, 2020: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी द्वारा कल बृहष्पतिवार (14 मई 2020) को भारत में उत्तर प्रदेश को विदेशी कम्पनियों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश में शीघ्रता के साथ लैण्ड बैंक उपलब्ध कराने के निर्देश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस एन श्रीवास्तवा ने टिप्पड़ी करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री- श्री योगी जी से ट्वीट कर पूछा कि,
" क्या, आपको अब कोरोना के क्रम में विदेशों में फ़ैल रही "स्वस्थ बच्चों में होने वाली Multi-System Inflammatory Syndrome in Children (MIS-C) - महामारी" लाना है?-"
"उत्तर प्रदेश विदेशी कम्पनियों के लिए आकर्षक गंतव्य क्यों बना चाह रहे हैं, आप?"-
"आप इस देश का सत्यानाश करने का कार्य क्यों कर रहे हैं?-"
एस एन श्रीवास्तवा ने कहा कि, मुख्य मंत्री- श्री योगी जी, आपको जानकारी है कि, "शराब" से व्यक्ति और उसका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश बीमार हो जाता है, फिर भी आपने कोरोना महामारी को रोकने और लोगों के जान की रक्षा करने के स्थान पर आपने प्रदेश में शराब की गंगा बहा दी और अब भारत में उत्तर प्रदेश को विदेशी कम्पनियों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश में शीघ्रता के साथ लैण्ड बैंक उपलब्ध कराने के निर्देश दे रहे हैं।
एस एन श्रीवास्तवा ने मुख्यमंत्री से अपने ट्वीट में कहा कि, "कोरोना महामारी आप लोगों के विदेशी प्रेम का ही दुष्परिणाम है।"
मुख्य मंत्री- श्री योगी जी, आपके इस बिदेशी प्रेम से "कोरोना वायरस महामारी के बाद एक नए प्रकार की महामारी- "MIS-C ["स्वस्थ बच्चों में होने वाली Multi-System Inflammatory Syndrome in Children (MIS-C) - महामारी"] के आने की संभावना बलवती होती है।
अतैव, लोसपा आपसे मांग करती है कि, इस आदेश को अविलम्ब वापस लेकर प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी मार्ग का अनुसरण करें, विदेशी पूँजी भगाओ, कोरोना ऐसी बिमारियों/ महामारियों से देश बचाओ, देशवासियों की जान बचाओ, स्वाभिमान बचाओ और रोजगार बचाओ अभियान के सहभागी बनें और देश को कोरोना के बाद विदेशों में फ़ैल रही "स्वस्थ बच्चों में होने वाली Multi-System Inflammatory Syndrome in Children (MIS-C) - महामारी" को अपने देश/ प्रदेश में आने से रोकें और प्रदेशवाशियों / देशवाशियों को स्वस्थ बनाने हेतु शराब बंद करें।
विदेशों में फ़ैल रही "स्वस्थ बच्चों में होने वाली Multi-System Inflammatory Syndrome in Children (MIS-C) - महामारी" को अपने देश/ प्रदेश में आने से रोकें और प्रदेशवाशियों / देशवाशियों को स्वस्थ बनाने हेतु शराब बंद करें।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) May 15, 2020
एस एन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश), लोसपा pic.twitter.com/arXgg1lljZ
swatantrabharatnews.com