COVID-19: रेलवे - IRCTC ने 17 मई तक के टिकट के किराये की पूर्ण वापसी की घोषणा की - रघु ठाकुर ने दिया साधुवाद
भोपाल/ लखनऊ 11 मई: सोमवार को IRCTC रेलवे ने 17 मई तक के टिकट के किराये की पूर्ण वापसी की घोषणा कर दी है।
सोमवार को रेलवे ने बताया कि, COVID-19 के मद्देनजर अगले आदेश तक सभी ट्रेनों केलिए बुकिंग निलंबित कर दी गयी है तथा 17 मई तक रद्द की गयी सभी ट्रेनों के लिए टिकट के किराये की पूर्ण वापसी IRCTC द्वारा स्वचालित रूप से प्रदान की जायेगी। उपयोगकर्ता को अपने ई-टिकट को रद्द करने की आवश्य्कता नहीं है। पूर्ण किराया वापस उनके कहते में कर दिया जाएगा जिस कहते से उन्होंने भुगतान किया है।
इस घोषणा पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने कहा कि, रेल मंत्रालय को और IRCTC को अभीतक सबके कहते में पूर्ण किराये की राशि उनके कहते में भेज देनी चाहिए थी परन्तु जब उन्होंने नैतिकता के आधार पर जब पूर्ण किराया वापसी के आदेश नहीं किये तो लोसपा को इस मांग को भी सोशल मीडिया के माध्यम से उठाना पड़ा। अब उन्होंने पूर्ण किराये वापसी के आदेश काफी देर से किये हैं, इसके लिए भी मैं रेल मंत्री और IRCTC को साधुवाद देना चाहूंगा कि देरी से सही वापसी के आदेश तो किये तथा साथ ही राष्ट्रीय सचिव- राघवेंद्र सिंह, रामशंकर पुरोहित तथा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव को उनके प्रयास के लिए आशीर्वचन दिए।
swatantrabharatnews.com