COVID-19: प्रधानमंत्री से जनहित में शराब और तम्बाकू की बिक्रय को अविलम्ब बंद करने की अपील: एस. एन. श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष- लोसपा
"प्रधानमंत्री स्वतः बहुत अच्छी तरह से शराब और तम्बाकू के दुष्परिणाम से वाकिफ हैं कि इससे मानव के Heart, Brain, Joints, Liver, Kidney, Esophagus और Muscles की गभीर बीमारियां होती हैं और मानव के ये अंग भी ख़राब हो जाते हैं।"
मेरा भारत महान!
प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री ने खोजा कोरोना महामारी का इलाज!!!
शराब और तम्बाकू से भारत की मर्यादा बनी रहेगी और संस्कृति भी बची रहेगी!!!
एस. एन. श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष- लोसपा
लखनऊ, 06 मई: मंगलवार को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री से उनके ट्विटर पर ट्वीट कर व्यंग्य किया था कि, मेरा भारत महान! प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने खोजा कोरोना महामारी का इलाज!!! इससे भारत की मर्यादा बनी रहेगी और संस्कृति भी बची रहेगी!!!
मेरा भारत महान!
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) May 5, 2020
प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री ने खोजा कोरोना महामारी का इलाज!!!
इससे भारत की मर्यादा बनी रहेगी और संस्कृति भी बची रहेगी!!!
योगी जी की जय हो!!!
शाह जी की जय हो!!!
और
मोदी जी की जय-जय हो!!! pic.twitter.com/0WdPtXuwoq
आज लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस. एन. श्रीवास्तव ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री से, उनके Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System (On Line) के माध्यम से, अपील की कि, "देश और प्रदेश की जनता से राजस्व अर्जित करने के लिए आम जनता की जान से खिलवाड़ नहीं करें तथा आम जनता की जान बचाने, देश की संस्कृति व नैतिकता के विनाश के साथ - साथ कोरोना वायरस महामारी का फैलाव रोकने और बढ़ रही मृत्यु दर के साथ-साथ घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जन-हित में, इस संकटकालीन स्थिति में तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं जन्मशती वर्ष में शराब और तम्बाकू की बिक्रय को अविलम्ब बंद करें और राष्ट्र की रक्षा करें एवं राजस्व अर्जित करने के लिए आम जनता की जान से खिलवाड़ नहीं करें।"
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस एन श्रीवास्तव द्वारा प्रधानमंत्री को उनके Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System (On Line) के माध्यम से प्रेषित अपील की प्रति प्रस्तुत की जा रही है।
प्रधानमंत्री को उनके Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System (On Line) के माध्यम से प्रेषित अपील की प्रति:
माननीय प्रधानमंत्री जी,
भारत सरकार, नई-दिल्ली
विषय: COVID-19: माननीय प्रधानमंत्री जी से जनहित में शराब और तम्बाकू की बिक्रय को अविलम्ब बंद करने की अपील
महोदय,
आप पूरे देश की जनता को कोरोना महामारी से बचने हेतु सभी संभव उपाय कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री- योगी जी उत्तर प्रदेश की जनता को, कोरोना से बचाने के प्रयास में कोई कमी न रह जाए इसलिए अपने पिता जी के अंत्येष्टि में नहीं गए, जो एक जनसेवा का उदाहरण बना, परन्तु शराब बिक्री की अनुमति देने से लॉक डाउन के नियमों/ शोसल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है, जिससे राष्ट्र / देश की संस्कृति व नैतिकता के विनाश के साथ - साथ कोरोना वायरस महामारी का फैलाव बढ़ेगा और मृत्यु दर के साथ-साथ घरेलू हिंसा भी बढ़ेगी।
जैसा कि, आप स्वतः बहुत अच्छी तरह से शराब और तम्बाकू के दुष्परिणाम से वाकिफ हैं कि इससे मानव के Heart, Brain, Joints, Liver, Kidney, Esophagus और Muscles की गभीर बीमारियां होती हैं और मानव के ये अंग भी ख़राब हो जाते हैं और इसीलिए शराब तथा तम्बाकू/ गुटके पर वैधानिक चेतावनी लिखी रहती है कि, "यह सेहत के लिए हानिकारक है", तथा साथ ही शराब और तम्बाकू से घर-परिवार से लेकर राष्ट्र तक की संस्कृति और नैतिकता का विनाश होता है, एवं यह भी कहा भी गया है कि किसी देश को गुलाम बनाना हो तो उसकी संस्कृति को मिटा देना चाहिए।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी भी शराब और तम्बाकू (नशे) के खिलाफ थे और आज पूरा देश राष्ट्रपिता की 150 वीं जन्मशती वर्ष भी मन रहा है और जहां तक हम समझते हैं कि आप भी शराब और तम्बाकू (नशे) के खिलाफ होंगे।
इस लॉक डाउन में शराब और तम्बाकू की बिक्री बंद होने से नशे वाले परिवार बहुत सुखी हो गए थे तथा क्राइम भी काफी कम हो गया था।
तो प्रश्न यह उठता है कि, आज कोरोना वायरस महामारी को रोकने और राष्ट्र के लोगों के जीवन की रक्षा में तल्लीन प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री शराब और तम्बाकू बिक्रय की अनुमति, वह भी इस आपातकालीन संकट की घड़ी में कैसे दे सकता है?- रक्षक, भक्षक कैसे बन सकते हैं?- किसी को विश्वास नहीं होता।
अतः लोकतांत्रिक समाजवासदी पार्टी, जनहित में आपसे आग्रह करना चाहती है कि, शराब/तम्बाकू की बिक्री को अविलम्ब बंद करें और शराब/तम्बाकू बेचने के आदेश को मुम्बई महानगर पालिका (BMC) के कमिश्नर- प्रवीण परदेशी से प्रेरणा लेते हुए अविलम्ब वापस लें।
अंत में किसी शब्द या वाक्य से आपको तकलीफ हो अथवा अनुचित लगे उसके लिये हम आपसे बिना शर्त माफ़ी चाहेंगे।
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि, देश के माननीय प्रधानमंत्री जी जन-हित में, इस संकटकालीन स्थिति में तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं जन्मशती वर्ष में शराब और तम्बाकू की बिक्रय को अविलम्ब बंद करेंगे और राष्ट्र की रक्षा करेंगे एवं राजस्व अर्जित करने के लिए आम जनता की जान से खिलवाड़ नहीं करेंगे।
एस एन श्रीवास्तव
प्रदेश अध्ययक्ष (उत्तर प्रदेश)
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी