
COVID-19 : नेशनल पी जी कालेज की एम. कॉम. की छात्रा- प्रगति सोनाली ने कोविड योद्धाओं को इस महामारी से लड़ने में उनके अतुलित योगदान और बलिदान के लिए उन्हें नमन किया
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): नेशनल पी जी कालेज की एम. कॉम. की छात्रा- प्रगति सोनाली ने शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से कोविड योधाओं को इस महामारी से लड़ने में उनके अतुलित योगदान और बलिदान के लिए उन्हें नमन किया है, श्रद्धांजलि दी है।
छात्रा- प्रगति सोनाली ने कहा कि, "भारत अपने वीर कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है"। मैं नेशनल पी. जी. कालेज की तरफ से आपको विश्वास दिलाती हूँ कि, "पूरा देश वीर कोरोना योद्धाओं के साथ खड़ा है। देश को कोरोना से मुक्त कर हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना है और एक स्वस्थ, समृद्ध व सशक्त भारत बनाकर विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत करना है"। "जय हिंद!”
छात्रा- प्रगति सोनाली ने बताया कि, "मैंने शास्त्रीय संगीत की गुरु अर्चना मैम के आशीर्वाद से नेशनल पी. जी. कालेज की तरफ से शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से कोविड योद्धाओं को इस महामारी से लड़ने में उनके अतुलित योगदान और बलिदान के लिए उन्हें नमन किया है, श्रद्धांजलि दी है।"
swatantrabharatnews.com