
COVID-19: कानपुर में कोरोना के कहर को बढ़ा रहे हैं रेल अधिकारी - जिला प्रशासन की बिना अनुमति के कार्य जारी - पुलिस और शासन मौन क्यों?-
लॉकडाऊन उल्लंघन - GMC यार्ड (उ. म. रे.) लाईन मे जिला प्रशासन की बिना अनुमति के कार्य जारी - पुलिस और शासन मौन क्यों?
कानपुर o1 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री- योगी जी कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए कितने भी समीक्षा बैठक कर लें परन्तु उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर सेन्ट्रल के अधिकारीयों में न तो जिला प्रशासन का डर है और न ही योगी सरकार का और वे बेख़ौफ़ बिना जिला प्रशासन की अनुमति के कोरोना के रेड ज़ोन में लॉक डाउन का खुला उल्लंघन करके रेल कर्मचारियों से जबरन कार्य करा रहे हैं।
कर्मचारी बेहद डरे हुए हैं। एक तरफ कोरोना का खतरा तो दूसरी तरफ नौकरी जाने का डर और परिवार के पेट पालने का डर। खासकर दिनांक 21अप्रैल के अमर उजाला में प्रकाशित खबर के बाद से जिसमें कार्य स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में "किदवई नगर, बाबू पुरवा आदि क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केश पाए जाने और कोरोना संक्रमण बढ़ रहा" प्रकाशित की गयी, तबसे कर्मचारी और उनका परिवार बेहद डरा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने भी कई बार रेल अधिकारियों और जिला प्रशासन से शिकायत की परन्तु अधिकारी रेल मंत्रालय का आदेश बताकर कहते हैं कि उनकी भी मजबूरी है तथा उन्हें रेल क्षेत्र में कार्य कराने हेतु जिला प्रशासन की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर स्टेशन के GMC यार्ड (उ.म.रे.) लाईन मे ए.डी.ई.एन./लाईन व एस.एस.ई. व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन की बिना अनुमति के रेल कर्मचारियों से जबरन रोज दो पाली में कार्य करवा रहे हैं, प्रतिदिन लॉक डाउन का उल्लंघन करके बिना जिलाधिकारी की अनुमति के रेड ज़ोन में कार्य जारी है। पुलिस और जिला प्रशासन मौन है।
कानपुर की जनता पूछ रही है कि, रेलवे के मामले में पुलिस और जिला प्रशासन मौन क्यों है?-
(फोटो साभार- अमर उजाला)
swatantrabharatnews.com