COVID-19: देवबंद से लौटे युवक ने मगहर में फैलाया महामारी, 19 मगहर में!!!
एक ही परिवार के 20 लोगों में मिला कोरोना पाजिटिव!
नगर पंचायत मगहर और उसके आसपास के 3 किलोमीटर का दायरा सील
संत कबीर नगर: जिले के नगर पंचायत मगहर में एक ही परिवार के 20 लोगों के कोरोना पाजिटिव मिलने से जिले मे कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या एकाएक 21 हो गई है।
देवबंद से लौटे असदुल्लाह के पॉजिटिव मिलने बाद ही परिवार के 19 अन्य लोगों को कोराना पॉजिटिव पाया गया।
ज्ञात हो कि, विगत माह 27/ 28 मार्च को देवबंद से आए 30 लोगों में असदुल्लाह भी था। असदुल्लाह की प्रारंभिक जांच नेगेटिव आई थी जबकि लगभग 14 दिन बाद का दूसरा नमूना जांचोंपरांत पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने उससे बस्ती जिले के मुंडेरावां सीएचसी पर भर्ती कर दिया तथा परिवार के 29 सदस्यों को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया था।
परिवार के 29 सदस्यों में से जांचोंपरांत 29 सदस्य मे से 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें मुंडेरवा सीएचसी रवाना कर दिया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शनिवार की भोर में ही मगहर और बघौली ब्लाक के बखिरा तिलाठी गांव पहुंच गए और प्रभावित क्षेत्र को चारों तरफ से सील करने का आदेश देते हुए हॉटस्पॉट घोषित कर दिया।
3 किलोमीटर के दायरे में सील हुआ प्रभावित क्षेत्र
एएसपी श्री असित श्रीवास्तव ने के अनुसार कि नगर पंचायत मगहर और उसके आसपास के 3 किलोमीटर का दायरा सील कर दिया गया है। पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मगहर में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
देवबंद से लौटा था संक्रमित युवक
देवबंद से लौटकर मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले का रहने वाला 23 वर्षीय युवक असदुल्लाह की दो दिन पूर्व जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके परिवार के 30 लोग और संपर्क के 26 लोग जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराए गए हैं। इन सभी का नमूना मेडिकल कॉलेज जांच को भेजा गया था।
इसी प्रकार बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी रोशन पुत्र राजेन्द्र नामक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। यह युवक 23 अप्रैल को सुबह लखनऊ से आया था। जिसकी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई। इसके परिवार के लगभग 10 सदस्यों को रात में ही क्वारंटीन कर दिया गया। तिलाठी गाँव को भी शनिवार को सुबह चार बजे सील कर दिया गया है।
जिले के 22 में से 19 केस अकेले मगहर से
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतकबीरनगर डॉ० हरिगोविंद सिंह ने बताया शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 19 नए केस पाए गए हैं। इस 19 में से 18 लोग मगहर के रहने वाले हैं। अब कुल 21 में से 19 मगहर के निवासी है। वहीं एक युवक बखिरा इलाके के तिलाठी गांव का निवासी है। इस तरह जिले में कुल मिलाकर कोरोना पाजिटिव की संख्या 22 हो गई है।
जिलाधिकारी संत कबीर नगर श्री रवीश गुप्ता प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ मगहर पहुँचे और पूरे नगर पंचायत मगहर को सील करा दिया। प्रभावित क्षेत्रों का सैनिटाइजेशन प्रशासनिक गति से चल रहा है। हॉटस्पॉट एरिया के लोगों का घर-घर सर्वे किया जा रहा है। जिससे अन्य प्रभावित लोगों की तलाश की जा सके।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com