COVID-19: राजनैतिक पैगम्बर रघु ठाकुर के आह्वाहन पर एक दिवसीय उपवास को मिला व्यापक जन-समर्थन
- शाम 05:00 बजे उपवास हुआ समाप्त.
- 400 से अधिक स्थानों पर लोगों ने किया उपवास - 3,500 जरूरतमंद लोगों को भी भोजन कराया गया.
भोपाल/ लखनऊ: 16 अप्रैल 2020, बृहस्पतिवार को ख्यातिनाम गांधीवादी - महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं डॉ. लोहिया के सैद्धांतिक लक्ष्य, जो एक ऐसे 'समतामूलक समाज' की स्थापना, जिसमें कोई व्यक्ति किसी का शोषण न कर सके और किसी प्रकार का अप्राकृतिक अथवा अमानवीय विभेद न हो, को पूर्ण करने हेतु समर्पित, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर के आह्वाहन पर आज एक दिवसीय उपवास को देश में व्यापक जनसमर्थन मिला।
उपवास आज शाम 05:00 बजे पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाप्त हुआ।
शाम 05:00 बजे उपवास समाप्त करते समय राजनैतिक पैगम्बर- रघु ठाकुर जी ने कहा कि, "मैं उन सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि आज देश के करोड़ों लोगों की पीड़ा में सहभागी बनने के लिए लोग उपवास कर रहे हैं।"
रघु ठाकुर जी ने कहा कि, "देश में मानवता का प्रमाण आज मुझे मिला जब 400 से अधिक स्थानों से यह सूचनाएं दी गई कि वहां भी वे लोग उपवास कर रहे हैं। केरल के त्रिवेंद्रम और कोचीन से, बेंगलुरु से, हैदराबाद से, छत्तीसगढ़ के धमतरी, रायपुर, बिलासपुर आदि से, बिहार के पटना, मसौढ़ी, आरा आदि से उत्तर प्रदेश के बलिया, आजमगढ़ ,कानपुर लखनऊ , झांसी ,ललितपुर आदि जिलों से दिल्ली, हरियाणा के रोहतक, राजस्थान के बांसवाड़ा, मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पृथ्वीपुर. निवाड़ी, ग्वालियर के मुरैना, नरसिंहपुर, विदिशा, छिंदवाड़ा, भोपाल, उड़ीसा के भुवनेश्वर, पुरी तथा कोलकाता से भी समाचार फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से आए हैं। "
रघु ठाकुर जी ने कहा कि, "जहां लोगों ने स्वेच्छा से उपवास रखा। अनेक लोगों ने तो अपने परिवार के साथ उपवास किया। अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लगभग 450 लोगों ने उपवास किया है। कई मित्रों ने यह भी सूचना दी कि, वे लोग अपने परिवार के 1 दिन खाने का खर्च प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद हेतु भेज रहे हैं। अनेक लोगों ने अपने पड़ोस के गरीबों को भी खाना खिलाया है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लगभग 3,500 जरूरतमंद लोगों को भी भोजन कराया गया या राशन दिया गया।"
रघु ठाकुर जी ने कहा कि, "उपवास के माध्यम से हमें उम्मीद है कि देश शीघ्र कोरोना व उसके आनुषंगिक प्रभावों से मुक्त होगा और पूर्ववत सक्रिय और समर्थ बनेगा। मजदूरों को शीघ्र काम मिलेगा, किसानों को फसलों के दाम मिलेंगे, स्कूल कॉलेज शुरु होंगे तथा सारे प्रजातांत्रिक अधिकार शीघ्र पूर्ववत् हो जायेगें। यह प्रसन्नता है कि देश अमूमन स्वेच्छा से लॉकडाउन का पालन कर रहा है।
रघु ठाकुर जी ने कहा कि, "सभी से हमारी अपील है कि कोरोना जांच और इलाज तथा व्यवस्था के सुचारू रूप के परिचालन में, चिकित्सकों पुलिस प्रशासन सहित लोगों ने अपनी क्षमता से अधिक योगदान किया है, उनका सम्मान करें। हम सभी से अपील करना चाहते हैं कि चिकित्सा कर्मियों, पुलिसकर्मियों और कोरोनावारियर्स को जो अपनी जान की बाजी लगाकर मदद कर रहे हैं, उन्हें सम्मान दें व सहयोग करें ।
रघुठाकुर जी ने कहा कि, "हो सकता है कि कुछ स्थानों के उपवास समाचार अभी हमारे पास नहीं पहुंच सके होपर जब भी पहुंचेंगे हम उनका समावेश करेंगे। सभी को शुभकामनायें और आभार।
भोपाल के लोहिया सदन में उपवास समाप्ति के समय रघु ठाकुर जी के अलावा लक्ष्मीकांत मिश्रा, उनेज उद्दीन, राम शंकर पुरोहित, लक्ष्मीनारायणसाहू जी और धर्मेंद्र राणा उपस्थित रहे।
swatantrabharatnews.com