COVID-19: विश्व कल्याण, मानव कल्याण एवं कोरोना से मुक्ति के लिए रघु ठाकुर के आह्वाहन पर लोसपा रष्ट्रीय महासचिव- राघवेंद्र सिंह ने रखा एक दिवसीय उपवास
ललितपुर (उ प्र): लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में विश्व कल्याण, मानव कल्याण एवं कोरोना से मुक्ति के लिए राजनैतिक पैगम्बर- पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर के आह्वान पर आज एक दिवसीय उपवास पर अपने गांव सिमिरिया में अपने निवास पर बैठे।
राघवेंद्र सिंह ने आज एक दिवसीय उपवास पर बैठने के साथ ही संकल्प लिया कि, जब तक लाकडॉउन की स्थिति रहती है, वे अपने आसपास किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे तथा बीमारी की स्थति मैं उसे प्राथमिक चिकित्सा निशुल्क उपलब्ध कराएंगे।
राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, कोरोना के चलते सारी सावधानियां बरतते हुए कार्य किया जा रहा है। आज वे एक दिवसीय उपवास पर हैं।
राघवेंद्र सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वे भारत देश सहित समस्त विश्व को शीघ्र ही इस महामारी से मुक्त करें तथा कोरोना से जो भी मानवीय जीवन की क्षति हुई है, उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवारों को धैर्य और साहस प्रदान करेंगे।
राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, वर्तमान में ललितपुर जिला कोरोना से तो मुक्त है लेकिन लाकडाउन के दौरान वाहन दुर्घटनाओं से जो मौतें हुई हैं उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
swatantrabharatnews.com