COVID-19: एक दिवसीय उपवास शुरू: राजनैतिक पैगम्बर- रघु ठाकुर के आह्वाहन पर आज लोसपा, बुंदेलखंड सर्वदलीय मोर्चा तथा रेल सेवक संघ के सभी नेता, कार्यकर्त्ता और देश के प्रबुद्ध व आम जन एक दिवसीय उपवास पर
- रघु ठाकुर जी ने आज 10:00 बजे महात्मा गांधी के चित्र पर खादी की माला से माल्यापर्ण कर लोहिया सदन, भोपाल में शुरू किया
- एस. एन. श्रीवास्तव ने लखनऊ में अपने माता-पिता के चित्र पर तुलसी की माला से माल्यार्पण कर अपना उपवास प्रारम्भ किया
- सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए शुरु किया उपवास
- आज का "एक दिवसीय उपवास" किसी सरकार या दल के खिलाफ नहीं हैं बल्कि देश के उन करोड़ों लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने तथा उनकी पीड़ा को व्यवस्था के कानों तक पहुंचाने के लिए है जो कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जारी लॉक डाउन से महानगरों में भूखे-प्यासे घरों में बंद हैं। वाहन बंद होने की वजह से अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं। वे करोड़ों लोग जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते थे और आज घरों में बंद हैं: रघु ठाकुर
भोपाल/ लखनऊ: आज बृहस्पतिवॉर 16 अप्रैल 2020 को प्रातः 10:00 बजे राजनैतिक पैगम्बर- श्री रघु ठाकुर जी ने महात्मा गांधी के चित्र पर खादी की माला से माल्यापर्ण कर लोहिया सदन ,भोपाल में शुरू किया। उनके साथ श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा ,धर्मेंद्र राणा ,राम शंकर पुरोहित आदि लोग भी उपवास पर हैं। सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए उपवास शुरु किया।
माल्यार्पण के बाद लोहिया सदन में रघु ठाकुर ने उपस्थित साथियों के साथ महात्मा गांधी का प्रिय भजन- "वैष्णव जन तो तेने कहिए, पीर पराई जाने रे" गाया।
भजन के बाद श्री रघु जी ने कहा कि, "हमारा उपवास किसी सरकार या दल के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उन करोड़ों लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने तथा उनकी पीड़ा को व्यवस्था के कानों तक पहुंचाने के लिए है जो आज लॉक-डाउन के कारण महानगरों में भूखे-प्यासे घरों में बंद हैं। वाहन बंद होने की वजह से अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं। वे करोड़ों लोग जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे और आज घरों में बंद हैं तथा सरकार व समाज के सहयोग के राशन के इंतजार में हैं। उन किसानों के लिए जिन्हें फसलें बेचने में बाधाएं हैं तथा समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा। हम उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जो इस कोरोना महामारी के शिकार देश और दुनिया में हुये और हो चुके हैं। गलती किसकी थी कौन जवाबदार है इन प्रश्नों पर चर्चा होती रहेगी परंतु "मरने वाले इंसान थे और पीड़ित होने वाले लोग भी इंसान हैं" यही महत्वपूर्ण हैं। देश भर से साथियों के फोन आ रहे हैं जो अपने-अपने घरों में उपवास शुरू कर चुके हैं। देशभर से प्राप्त हो रही उपवास की सूचनाओं को लोगों की सहभागिता को हम दर्ज कर रहे हैं तथा शाम को 5:00 बजे उपवास समाप्ति के बाद इन सूचनाओं को आपसे साझा करेंगे। हमने सबसे आग्रह किया है कि, आप अपनी सूचनाएं वाट्स एप नं। 9516151912 पर भेज दे। बहुत सारे मित्रों ने कहीं से सूचना प्राप्त करने के बाद शिकायत के भी फोन किए हैं कि हमें पहले सूचना क्यों नहीं दी गई। जिन्हें सूचना नहीं मिल सकी उन सबसे मैं क्षमा प्रार्थी हूं परंतु हमारी लाचारी को भी मित्रगण महसूस करें। प्रचार तकी भी अपनी सीमाएं हैं और उनके माध्यम से प्रचार की हमारी भी सीमाएं हैं क्योंकि पिछले लगभग 25 दिनों से हम और आप सीमित दायरे में हैं। अंदर भवन में मोबाइल फोन में नेटवर्क नहीं मिलता है यह भी एक लाचारी है। फिर भी कुछ मित्रों ने किसी प्रकार से यथाशक्ति और यथासंभव सूचना पहुंचाने का प्रयास किया है। कुछ स्थानों पर मित्र उपवास करते हुए आसपास के कमजोर और गरीब घरों में खाना और राशन पहुंचा रहे हैं। उन सब के लिए आभार।
उन्होंने अंत में सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि, "गरीबों की मदद की सूचना तो दें ताकि अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके परंतु किसी को मदद करते हुए या खाना देते हुए फोटो कतई ना डालें। मदद गुप्त होना चाहिए प्रचार के लिए नहीं। सभी को शुभकामनाएं।
"महात्मा गांधी अमर रहें - डॉ लोहिया अमर रहें"
(एस एन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष/ लोसपा & महामंत्री/ रेल सेवक संघ)
ललितपुर में लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव राघवेंद्र सिंह ने तथा लखनऊ में पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस एन श्रीवास्तव ने अपने माता-पिता के चित्र पर तुलसी की माला से माल्यार्पण कर अपना उपवास प्रारम्भ किया है।
ज्ञातव्य हो कि, दिनांक 14 अप्रैल 2020 - मंगलवार को बाबा साहब अंबेडकर की 129 वीं जयंती पर ख्यातिनाम गांधीवादी - महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं डॉ। लोहिया के सैद्धांतिक लक्ष्य, जो एक ऐसे 'समतामूलक समाज' की स्थापना, जिसमें कोई व्यक्ति किसी का शोषण न कर सके और किसी प्रकार का अप्राकृतिक अथवा अमानवीय विभेद न हो, को पूर्ण करने हेतु समर्पित राजनैतिक पैगम्बर- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने भोपाल के लोहिया सदन से सभी से 16 अप्रैल दिन गुरुवार को घर में एक दिन का उपवास करने का आह्वाहन किया था।
आज राजनैतिक पैगम्बर- रघु ठाकुर के आह्वाहन पर आज लोसपा, बुंदेलखंड सर्वदलीय मोर्चा, रेल सेवक संघ के नेता, कार्यकर्त्ता और देश के प्रबुद्ध व आम जन एक दिवसीय उपवास पर हैं।
swatantrabharatnews.com
27.jpg)
.jpg)

.jpg)



10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)