मध्य प्रदेश: प्रदेश सरकार गांव मे फसल खरीदने का दिया आदेश याने दलालो को लूट का परमिट - रघु ठाकुर
भोपाल (म•प्र•): कोविड-19 महाामारी के लाॅक डाउन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के गाॅॅॅव या खेत से ही किसानो के उपज की खरीद के आदेश 11अप्रैल शनिवार को जारी किया जिस पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान् समाजवादी चितक व विचारक- रघु ठाकुर ने कहा कि, कोविड महामारी के लाकडाउन के दौरान लाॅक डाउन का लाभ उठाकर गांव - गांव में दलाल पहले ही किसानों से निर्धारित दर से कम दर पर खरीद का अनुबंध कर रहे थे। गेहूँ ₹1925/= के बजाय ₹1400/=, मटर ₹4800/= के बजाय ₹3900/= और चना ₹4000/= की बजाय ₹3000/= प्रति क्विटंल की दर से खरीदा जा रहा है।
रघु ठाकुर ने कहा कि, कल म.प्र.सरकार ने यह आदेश जारी कर कि अनाज व्यापारी गांव से खरीद कर सकते हैं, इन दलालो को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद करने का लायसेंस दे दिया है।
रघु ठाकुर ने कहा कि, सरकार को साथ मे यह भी घोषणा करना चाहिये थी कि, जो व्यक्ति निर्धारित दर से कम पर खरीदेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रघु ठाकुर ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी से हमारी अपील है कि "अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दें कि किसानों को उपज का पूरा पैसा दिलाना सुनिश्चित करें तथा जिन किसानों से कम दरों पर खरीद की गई है उस के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर किसानों को बकाया राशि का भुगतान कराये।
swatantrabharatnews.com