Covid-19: भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत मिश्र ने पुलिस कर्मियों को गमछा वितरित किया
लखनऊ: कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुये जहां दुनियाभर में इस महामारी ने तबाही मचा रखी है, वहीं आवश्यक सेवाओं से जुडे कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि, हम देशसेवा में बिलकुल पीछे नहीं।
जहाँ पुलिस कर्मी अपनी एवं अपने परिवार की चिंता किये बगैर समाज को कोविड-19 रूपी महामारी से बचाने के लिए दिन रात सेवा कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायरस से बचाव के लिए मास्क एवं गमछा बांधने को कहा गया।
इसीक्रम में भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत मिश्र ने संघ की सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए जनपद लखनऊ के आशियाना थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को गमछा वितरित किया।
संगठन के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि, संघ के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही थानाध्यक्ष संजय राय को यह भी आश्वासन दिया कि हमारे द्वारा जरूरतमंदों को जिस भी प्रकार की आवश्यक सेवाओं का लाभ देना होगा। हमें तत्काल सूचित करें हमारा संगठन उस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेगा इस कार्यक्रम में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, अनुसचिव, गृह विभाग, सुनीत द्विवेदी, थानाध्यक्ष संजय राय सहित आशियाना थाने के अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
swatantrabharatnews.com