COVID-19: VIDEO: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की धमकी से डरे मोदी.....: लोसपा
भोपाल / लखनऊ: प्रधानमंत्री -मोदी जी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की धमकी के बाद अमेरिका को 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' की आपूर्ति करने पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महानं समाजवादी चिंतक व विचारक - रघु ठाकुर ने भोपाल में बृहस्पतिवार को कहा कि, " ‘कोविड-19’ के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका की लड़ाई में ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ की आपूर्ति करने संबंधी भारत और प्रधानमंत्री- मोदी का फैसला अच्छा कदम हो सकता था। दुनिया में किसी भी देश को प्राकृतिक बिपत्ति के समय मदद करना, दुनिया का फ़र्ज़ है।
परन्तु यह और भी अच्छा होता यदि, भारत सरकार और प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी जी अमेरिका के राष्ट्रपति- ट्रम्प की धमकी के आने के पहले ही यह मानवता का कदम उठाते। ताकि दुनिया में भारत के प्रति अच्छा सन्देश जाता।
रघु ठाकुर ने कहा कि भारत को दुनिया के Covid19 पीड़ित देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन यथा संभव उपलब्ध कराना चाहिए परन्तु साथ ही इसके निर्माण के उपाय भी साथ-साथ करना चाहिए ताकि कभी अचानक आवश्यकता उत्पन्न होने पर भारत को भी इसका अभाव न हो।
लोकतांत्रिक सामाजवादी पार्टी के ही उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने ट्वीट कर तथा स्थानीय मीडिया को शुक्रवार को लखनऊ में दिए साक्षात्कार में कहा कि, भाई नरेंद्र मोदी जी के अमेरिका की धमकी के बाद जो हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा उपलब्ध कराई गई है, उससे बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूँ, इसलिए मैं आज आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहता हूँ कि, ये बहुत अच्छा होता कि, यदि मोदी जी अमेरिका के राष्ट्रपति - ट्रम्प की धमकी के पहले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका को दे दिए रहते लेकिन उनकी धमकी के बाद दवा की आपूर्ति कराने से ऐसा लगता है कि, ट्रम्प की धमकी से मोदी डर गए और केवल डर ही नहीं गए बल्कि भारत के स्वाभिमान को चकनाचूर कर दिया है क्योंकि, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प की धमकी केवल अपने मित्र मोदी को नहीं थी बल्कि ट्रम्प की धमकी इस देश को और देश के 130 करोड़ सम्मानित नागरिकों को थी जिसके स्वाभिमान को ट्रम्प से डरे मोदी जी और उनके 56" के सीने ने चकनाचूर किया है।
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष -एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि, हमारी पार्टी का मानना है कि, भारत को दुनिया के Covid19 पीड़ित देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन यथा संभव उपलब्ध कराना चाहिए लेकिन साथ ही इसके निर्माण के उपाय भी साथ-साथ करना चाहिए ताकि कभी अचानकआवश्यकता उत्पन्न होने पर भारत को भी इसका अभाव न हो।
उन्होंने देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के बढ़ रहे पीड़ितों की संख्या के कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता पर भी चिंता व्यक्त की।
आइये, देखते स्थानीय मीडिया को दिए साक्षात्कार में लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने और क्या- क्या मुद्दे उठाये_____
लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने इसे लेकर 09 अप्रैल 2020 को ट्वीट भी किया था।
ट्रम्प की धमकी के बाद मोदी ने भेजी दवा -
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) April 9, 2020
परन्तु यह और भी अच्छा होता यदि भारत सरकार प्रधानमंत्री ट्रम्प की धमकी के आने के पहले ही यह मानवता का कदम उठाते।ताकि दुनिया में भारत के प्रति अच्छा सन्देश जाता।
अभी तो चर्चा है कि, 56" का सीना रखने वाले मोदी जी, ट्रंप की धमकी से डर गये।
ट्रम्प की धमकी के बाद मोदी ने भेजी दवा -
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) April 9, 2020
भारत को दुनिया के kovid19 पीड़ित देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन यथा संभव उपलब्ध कराना चाहिए साथ ही इसके निर्माण के उपाय भी साथ साथ करना चाहिए ताकि कभी अचानकआवश्यकता उत्पन्न होने पर भारत को भी इसका अभाव न हो। pic.twitter.com/KS88Nna3wc
swatantrabharatnews.com