
कोरोना वायरस महामारी: चहुं ओर बजे ताली-थाली: जिले के विभिन्न हिस्सों में करोना के खिलाफ शंखनाद - उत्तर प्रदेश के15 जिलों में लॉक डाउन घोषित
उत्तर प्रदेश के15 जिलों (लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर) में लॉक डाउन घोषित
संत कबीर नगर: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जारी जन-कर्फ्यू के दौरान लोगों ने पांच बजे जन-हित व राष्ट्र-हित में लगे लोगों के सम्मान में आम जन-मानस ने 5 मिनट तक ताली, थाली, घन्ट-घड़ियाल, ढोल-नगाड़े और शंख बजाकर शंखनाद किया। इस दौरान लोगों ने इन मनमोहक दृश्यों को अपने मोबाइल में भी कैद किया गया जो वाइरल हो रहा है।
आम जनता का कहना है कि, "एक बहुत ही गम्भीर समय आ गया है। ऐसी परिस्थिति में लोगों को संयम के साथ बचाव अत्यंत आवश्यक है। थोड़ी सी लापरवाही व्यापक जन-मानस के जीवन पर ग्रहण लगा सकती हैं।
अपने आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार से स्वतंत्र प्रभार मंत्री- श्रीराम चौहान ने सपरिवार उन सभी कर्मयोद्धाओं का आभार व्यक्त किया जो कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं और इस कठिन समय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
एक अन्य समाचार के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी ने प्रदेश के 15 जिलों को लॉक डाउन घोषित कर दिया है। जिसमें लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर जिले शामिल है।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com