BREAKING NEWS: कोरोना वायरस महामारी: लखनऊ मेट्रो रेल प्रशासन अपने सफाई कर्मचारियों को नहीं दे रहा है मास्क और दस्ताने - सफाई कर्मी बिना सुरक्षा काम करने को हैं मजबूर
'कोरोना वायरस महामारी' से बचाव मामले में लखनऊ मेट्रो रेल अपने यात्रियों और कर्मचारियों के प्रति लापरवाह
'लखनऊ मेट्रो प्रशाशन' का उपरोक्त कृत्य 'देशद्रोह' है या नहीं?-
(एस. एन. श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष- लोसपा)
लखनऊ: 'लखनऊ मेट्रो रेल प्रशासन' कोरोना वायरस महामारी से बचाव के तमाम पोस्टर्स मेट्रो स्टेशनों पर लगाए हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से भी कोरोना से बचने के उपाय प्रसारित कर रहा है परन्तु मेट्रो स्टेशनों पर सफाई कार्य से जुड़े अपने ही सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान सुरक्षित रूप से कार्य करने के लिए व कोरोना से बचाव के लिए मास्क और दस्ताने नहीं दे रहा है। सफाई कर्मी बिना सुरक्षा काम करने को मजबूर हैं और बिना मास्क और दस्ताने के ही लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर सफाई करते उनको देखा जा सकता है।
.
कोरोना महामारी से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा अथक प्रयास और 22 मार्च को 'जनता-करफू' के ऐलान के बावजूद शनिवार को 'लखनऊ मेट्रो' द्वारा सफाई कर्मियों से बिना मास्क और दस्ताने के कार्य कराये जाने की 'लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव' की सूचना पर हक़ीक़त जानने के लिए जब हमारे संवाददाता लखनऊ मेट्रो में सफर किये तो देखा कि, 'लखनऊ मेट्रो रेल के स्टेशनों पर कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह पोस्टर लगे हैं तथा स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों में इलेक्ट्रॉनिक धवनि प्रसारण यंत्र से बार-बार कोरोना से बचाव की उद्घोषणाएं प्रसारित की जा रही हैं परन्तु लखनऊ मेट्रो प्रसाशन अपने सफाई कर्मचारियों को बिना मास्क और दस्ताने (Hand Gloves) दिए सफाई कार्य करा रहा है।'
शनिवार को जब हमारे संवाददाता ने मेट्रो रेलवे स्टेशन पर सफाई कार्य में व्यस्त एक कर्मचारी से पूछा कि, "क्या तुम्हे कोरोना से डर नहीं लगता", तो कर्मचारी ने बताया कि, "साहब, डर तो लगता है पर न करें तो भूखे खुद मरें और परिवार को भी भूखे मारें। हमने 'सुपरवाइजर' से माँगा था, लेकिन उनके पास भी नहीं था। उन्होंने कहा कि, आएगा तो मिल जाएगा, तब-तक काम करो।"
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष - श्रीवास्तव ने कहा कि, हम यह निर्णय केंद्र की मोदी सरकार / राज्य की योगी सरकार तथा जनता पर छोड़ते हैं कि, "इस महामारी (कोरोना वायरस) से बचाव के लिए जब भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री- मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री- योगी जी हर पल अथक प्रयास कर रहे हों तब लखनऊ मेट्रो प्रशाशन का उपरोक्त कृत्य 'देशद्रोह' है या नहीं?-
swatantrabharatnews.com