
BREAKING NEWS: OMR Sheet घोटाला VIDEO - उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में नहीं थम रहा है भ्रष्टाचार - DRM से रेल मंत्री तक कर रहे हैं भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का संरक्षण!
- 01 मार्च 2020 को उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में जे ई (पी.वे.) परीक्षा में हुआ एक बड़ा घोटाला - परीक्षा निरस्त करने और जांच कर दोषियों के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही करने की मांग.
- लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- और रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस एन श्रीवास्तव ने दी होली की शुभकामनाएं और जारी की हेल्प लाइन नंबर.
हेल्प लाइन नंबर: 8765531599, 8400233093
लखनऊ: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय रेलवे में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी जम चुकी हैं।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में दि: 01मार्च 2020 को J. E. (P.Way) के पदों पर चयन हेतु हुई विभागीय परीक्षा में एक नये प्रकार का सुनियोजित भ्रष्टाचार सामने आया है - "OMR सीट घोटाला" - जिसके जाँच और दोषियों के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही करने की मांग तेज हो गई है।
दि: 01मार्च 2020 को हुए इस OMR सीट घोटाले में J.E. (P.Way) के 35 पदों हेतु हुई विभागीय परीक्षा में OMR सीट में सबसे ऊपर परीक्षार्थियों द्वारा भरे जाने वाले नाम, रोल नम्बर व हस्ताक्षर आदि के कालम को पहले से काटकर OMR सीट परीक्षार्थियों को बाॅटी गई और परीक्षार्थियों को OMR सीट पर अपना नाम, रोल नम्बर आदि लिखने से मना कर दिया गया जिसका परीक्षार्थियों ने बिरोध किया और हंगामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा, जिसके बाद परीक्षार्थियों के नाम व रोल नम्बर एक अलग स्लिप पर लिखकर OMR सीट के साथ पिन (स्टैपल) कर दी गई और उनको सेवा का वास्ता देकर डराया गया। चूॅकि परीक्षार्थी विभागीय कर्मचारी थे, इसलिए उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार नहीं किया और बे-मन से अपनी परीक्षा देकर लौट आए। परीक्षार्थी DRM से इस परीक्षा को निरस्त कर जाँच की माँग और पुनः परीक्षा की मांग की जिसपर DRM परीक्षार्थियों को ही समझाते नजर आए।
इस घोटाले की शिकायत और जानकारी जब मजदूर नेता - एस• एन• श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी को मिली तो उन्होंने DRM लखनऊ से फोन पर बात करने का प्रयास किया परन्तु फोन रिसीव नहीं हुआ। श्री श्रीवास्तव दो बार लखनऊ कैण्ट विधान सभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2022, लखनऊ कैण्ट से ही लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष, लोसपा- एस. एन. श्रीवास्तव ने इस घोटाले की OMR-SHEET, जिसपर नाम, रोल नम्बर व हस्ताक्षर आदि के कालम को काटा गया था, की फोटो व सूचना की फोटो संलग्न कर DRM/NR/LKO और रेल मंत्री को ट्वीट (Tweet) किया परन्तु आश्चर्य की बात है कि अब तक इस डिजिटल इंडिया में DRM और रेल मंत्री ने न कोई जवाब दिया, न ही कोई कार्यवाही की और न ही अब-तक उक्त विभागीय परीक्षा को निरस्त कर जाँच के आदेश व पुलिस में नियमानुसार प्राथमिकी (F I R) दर्ज कराई।
DRM/ NR/ Lucknow को tweet:
@drmlko25
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) March 1, 2020
आज J.E.(P.Way) के पद हेतु हुई विभागीय परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बड़ी धांधली का आरोप लगाया है। उनके अनुसार OMR ANSWER SHEET पर परीक्षार्थी विशेष के नाम व रोल नंबर आदि लिखने के स्थान को पहले से ही काट कर Sheet वितरित की गई और बिरोध पर अलग से स्लिप स्टैपल की गई है। pic.twitter.com/yyfpdQY5gO
रेल मंत्री पियूष गोयल को tweet:
@PiyushGoyal
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) March 1, 2020
आज LKO/NR में J.E.(P.Way) के पद हेतु हुई विभागीय परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बड़ी धांधली का आरोप लगाया है।
OMR ANSWER SHEET पर परीक्षार्थी विशेष के नाम व रोल नंबर आदि लिखने के स्थान को पहले से ही काट कर Sheet वितरित की गई और बिरोध पर अलग से स्लिप स्टैपल की गई है। pic.twitter.com/oS4w8PUlE3
दि: 01मार्च को हुई इस परिक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा कराने की मांग रेल सेवक संघ ने भी की है।
उपरोक्त जानकारी लोकतांतिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) और रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने एक साक्षात्कार में दी।
एस. एन. श्रीवास्तव ने होली के अवसर पर स्थानीय टीवी चैनल को भी दिए एक साक्षात्कार में DRM/ लखनऊ और रेल मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "अब स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि, 01 मार्च 2020 को लखनऊ में जे. ई. (पी वे) के पदों हेतु हुए विभागीय परीक्षा में हुए OMR शीट घोटाले में DRM से लेकर रेल मंत्री तक भ्रष्टाचारियों को मौन समर्थन दे रहे हैं।"
एस एन श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि, " उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में भ्रष्टाचार का यह आलम है कि, आज भी बैक-डोर से भर्ती किये गए लगभग 200 फर्जी रेल कर्मचारी काम कर रहे हैं और सफाई वाले से पदोन्नति लेकर स्टेशन मास्टर और अन्य उच्च पदों पर आसीन हैं, जिनके रिक्त पदों का कोई विज्ञापन कभी निकला ही नहीं।"
एस एन श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि, "आज स्पष्ट रुप से प्रतीत हो रहा है कि, भूकंप के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से की गयी धनों की लूट से लेकर रेलवे लाइन पर पड़ने वाली गिट्टियों की खरीद में भारी भ्रष्टाचार , मालविका स्टील फ़ैक्ट्री में लोहा गलाने वाले कोयले के किराए के स्थान पर खाना बनाने वाले कोयले का किराया (जिस पर सब्सिडी थी) लेकर करोणों रुपये के भारी भ्रष्टाचार, इण्डोगल्फ फैक्ट्री जगदीशपुर के बड़े भ्रष्टाचार, उत्तर रेलवे डिविजनल हॉस्पिटल में दवा घोटाले और बिना कैंसर के मरीज के कैंसर की दवाओं व अन्य दवाओं की खरीद के बड़े - बड़े भ्रष्टाचारों के बाद अभी 01 मार्च 2020 को लखनऊ मंडल में रिक्त रेल-पथ के लगभग 35 जूनियर इंजीनियरों के रिक्त पदों को भरने के लिए हुयी विभागीय परीक्षा में एक बड़ा घोटाला/ भ्रष्टाचार हुआ जिस पर मंडल रेल प्रबंधक से रेल मंत्री तक इस परीक्षा को निरस्त कर भ्रष्टाचारियों के बिरुद्ध आपराधिक कार्यवाही करने के स्थान पर भ्रष्टाचारियों को मौन समर्थन दे रहे हैं।"
इसके साथ ही लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- श्री एस. एन. श्रीवास्तव ने सभी प्रदेशवासियों/ देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए तथा हेल्पलाइन नंबर- 8765531599 तथा 8400233093 जारी करते हुए किसानों, मजदूरों/ कर्मचारियों और प्रदेशवासियों से अपील की कि, "कोई भी अपनी समस्याओं को लेकर उक्त हेल्पलाइन पर सीधे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं तथा उनके कार्यालय में या आन-लाइन अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु पत्रावली भेज सकते हैं, वे प्राप्त समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारी से बात कर, पत्र लिख कर या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा प्रशस्त शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अपना पूर्ण प्रयास करेंगे।
(साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com