
VIDEO: कमीश्नरी ब्यवस्था लखनऊ की सड़कों पर फेल: न्यायपालिका स्वतः चौराहों के मध्य से मूर्तियों को हटाकर ट्रैफिक पुलिस लगाने (खड़ा करने) का आदेश करे: एस. एन. श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष- लोसपा
- लखनऊ में कमिश्नरी व्यवस्था के दावे खोखले - सडकों पर अराजकता और जाम बरकरार
- "लखनऊ की असली तश्वीर" देखनी है तो, "पुलिस कमिश्नर, लखनऊ" सादी वर्दी में बिना किसी को बताये हमारे साथ हमारी गाड़ी में लखनऊ की सड़कों पर चलें"
[एस. एन. श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.), लोसपा]
एस. एन. श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष- लोसपा
लखनऊ: लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- एस एन श्रीवास्तव ने, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के दावों को गलत बताते हुए कहा कि, "लखनऊ में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद भी अभी तक लखनऊ की सड़कों पर कोई परिवर्तन नहीं आया है। "अराजकता और जाम" की सत्ता के चौराहे (हज़रत गंज चौराहा) को छोड़कर तथा डिफेंस एक्सपो को सफल बनाने के लिए कुछ चौराहों पर जहां कैमरे लगा दिए गए, उनको नजरअंदाज कर दिया जाय तो सड़कों पर अराजकता और जाम की स्थिति में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है तथा कमिश्नर साहब और सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं।"
प्रदेश अध्यक्ष - एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि, "हमलोग प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे को सत्ता का चौराहा कहते हैं क्योकि, उसके पास मुख्यमंत्री का सचिवालय, विधान सभा, महामहिम का कार्यालय व आवास - राजभवन है, जहां स्वयं मुख्य मंत्री जी और महामहिम राज्यपाल महोदया बैठती हैं।"
सोमवार को होली समारोह की पूर्वसंध्या पर आयोजित प्रेसवार्ता में एक स्थानीय टी वी चैनल द्वारा यह पूछे जाने पर कि, "लखनऊ में लागू कमिश्नरी व्यवस्था कितनी सफल हो रही है और पुलिस कमिश्नर - सुरजीत पांडेय के इस दावे पर कि, 24 घंटे लखनऊ के किसी चौराहे पर जाइये, चौराहों पर सुरक्षा कर्मी मौजूद मिलेंगे और किसी समय पुलिस को फोन लगाइये, 5 मिनट में आपकी सहायता के लिए पुलिस पहुँच जायेगी",के उत्तर में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ प्र)- एस एन श्रीवास्तव ने उपरोक्त बातें कही।
एस. एन. श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर - श्री पांडेय जी से कहा कि, "उन्हें लखनऊ की असली तश्वीर देखनी है तो वे सादी वर्दी में बिना किसी को बताये हमारे साथ हमारी गाड़ी में चलें। वे स्वतः लखनऊ के सड़कों की असली तश्वीर देख लेंगे।"
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)- एस एन श्रीवास्तव ने उदाहरण के रूप में बताया कि, "शेष रूटों को तो आप छोड़ दें, यदि आप लखनऊ में 'एयरपोर्ट' जहां से विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोग भी चलते हैं, वहाँ से 'हज़रतगंज', आलमबाग या केकेसी होकर जाना हो तो ट्रांसपोर्ट नगर, चुंगी, अवध चौराहा, श्रृंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा, मवैया, दुर्गा पूरी, चारबाग़, केकेसी, हुसैन गंज, बर्लिगटन व मेट्रो स्टेशनों के बाहर, आदि सड़कों/ तेरहों तथा चौराहों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते अवैध रूप से खड़ी बेतरतीब गाड़ियां और चौराहों के मध्य 'ट्रैफिक सिपाही' के स्थान पर लगाई गयी मूर्तियां, मनमाने तरीके से जेब्रा लाइन और चौराहे पार करतीं दो/ तीन/ चौपहिया वाहन/ बड़े-बड़े ट्रक और लचर पुलिस व्यवस्था सड़कों पर जाम से अराजकता के साथ प्रदूषण बढ़ा रहे हैं तथा पेट्रोलियम की बर्बादी तथा लखनऊ के नागरिकों के मूल्यवान समय को बर्बाद और आपात स्थितियों में क्रिटिकल मरीजों को हॉस्पिटल पहुँचाने में अवरोध पैदा कर रहे हैं, जिससे धन-जन और जीवन तीनो की व्यापक क्षति हो रही है।
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उ प्र)- एस एन श्रीवास्तव ने लखनऊ के कमिश्नर से आग्रह किया कि, "जनहित में "चौराहे के मध्य से स्थापित मूर्तियों को हटाकर कहीं किनारे स्थापित करने तथा मूर्ति के स्थान पर पहले की तरह ट्रैफिक सिपाही को चारो तरफ संकेत देने हेतु खड़ा करने और सत्ता के चौराहे (हज़रात गंज चौराहा) की तरह प्रत्येक तिराहे/ चौराहे पर कैमरा लगाने, ट्रैफिक नियमों/ चेतावनियों की उद्घोषणा करने व ई-चालान काटने की व्यवस्था करें।"
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने माननीय न्यायालय से भी आग्रह किया कि, उपरोक्त आम जन और राष्ट्र दोनों की क्षति को देखते हुए न्यायालय इसका स्वतः संज्ञान ले तथा सरकार और पुलिस कमिश्नर को "चौराहे के मध्य से स्थापित मूर्तियों को हटाकर कहीं किनारे स्थापित करने तथा मूर्ति के स्थान पर पहले की तरह ट्रैफिक सिपाही को चारो तरफ संकेत देने हेतु खड़ा करने, और सत्ता के चौराहे (हज़रात गंज चौराहा) की तरह प्रत्येक तिराहे/ चौराहे पर कैमरा लगाने, ट्रैफिक नियमों/ चेतावनियों की उद्घोषणा करने व ई-चालान काटने के आदेश" जनहित और राष्ट्रहित में पारित करे।
इसके साथ ही और क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष - एस एन श्रीवास्तव ने, आइये देखते हैं, स्थानीय टीवी चॅनेल द्वारा प्रसारित उपरोक्त वीडियो में।
(साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com