अहमदाबाद: ट्रंप के रोड शो में आख़िर कितने लोग आने वाले हैं?-
गुजरात के लगभग मध्य में स्थित अहमदाबाद में अगर कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो तो उसमें कितने लोग आ सकते हैं?-
(फोटो साभार- बीबीसी हिंदी)
बीबीसी हिंदी पर प्रसारित खबरों में बताया गया है कि, यह सवाल अमरीकी राष्ट्रपति की अहमदाबाद यात्रा से जुड़ा हुआ है और एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम के बीच ट्रंप को देखने के लिए कितने लोग इकट्ठा होंगे, इस बारे में अब तक कई बयान आ चुके हैं।
प्रेस से बात करते हुए बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि एयरपोर्ट और मोटेरा स्टेडियम के बीच 70 लाख लोग उनके स्वागत के लिए होंगे।"
#WATCH US President Donald Trump in Washington on his visit to India: I happen to like PM Modi a lot. He told me we will have 7 million people between the airport and the event. It's going to be the largest stadium in the world. It's going to be very exciting. pic.twitter.com/FdusHCInJ9
— ANI (@ANI) February 19, 2020
शुक्रवार को अमरीका के कोलोराडो में हुई एक रैली में डोनल्ड ट्रंप ने यही बात दोहराई। उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि वहाँ दस लाख लोग इकट्ठा होंगे। उन्होंने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रास्ते में क़रीब 60 लाख से एक करोड़ लोग आ रहे हैं।"
लेकिन अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर विजय नेहरा द्वारा दी गई जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों से मेल नहीं खाती।
16 फ़रवरी को नेहरा ने ट्वीट कर बताया था, "22 किलोमीटर के रोड शो के लिए एक लाख से ज़्यादा लोगों ने पहले ही पुष्टि कर दी है।"
साल 2011 की जनगणना के अनुसार अहमदाबाद नगर निगम यानी अहमदाबाद शहर की आबादी 55 लाख से अधिक है। वहीं अहमदाबाद ताल्लुका यानी शहर के बाहरी इलाक़ों में 16 लाख से अधिक लोग रहते हैं। इस लिहाज़ से पूरे अहमदाबाद ज़िले की आबादी 72 लाख से कुछ अधिक बनती है। हालांकि जनसंख्या के ये आंकड़े 9 वर्ष पुराने हैं।
अहमदाबाद ज़िले के अलावा गुजरात के अन्य ज़िलों या अन्य प्रदेशों से कितने लोग ट्रंप के रोड शो को देखने के लिए पहुँच सकते हैं, इसपर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
अमरीकी राष्ट्रपति 24 फ़रवरी को भारत पहुँच रहे हैं। कमिश्नर विजय नेहरा ने 16 फ़रवरी को जितने लोगों के इस कार्यक्रम में आने की पुष्टि की थी, हो सकता है कि उस संख्या में भी बीते दिनों में वृद्धि हुई हो। पर कितनी?- इस बारे में भी कोई सूचना नहीं दी गई है।
कोलोराडो की रैली में ट्रंप ने ये भी कहा, "प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि आपके स्वागत के लिए एक करोड़ लोग वहाँ होंगे। लेकिन दिक्क़त यहाँ है। पूरा हॉल खचाखच भरा है। बहुत सारे लोग हैं। हज़ारों लोग तो अंदर भी नहीं आ पाए हैं। अगर भारत में एक करोड़ लोग आएंगे तो मैं यहाँ इतनी भीड़ से संतुष्ट नहीं होने वाला हूँ।
बीबीसी गुजराती सेवा के रॉक्सी गागडेकर छारा ने अहमदाबाद के कलेक्टर के के के निराला से बात की। निराला के मुताबिक स्टेडियम में 1-10 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है। हम स्टेडियम के बाहर भी लोगों के बैठने का इंतज़ाम कर रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जा सके।
उनके मुताबिक 15 से 30 हज़ार लोगों को हम और एडजेस्ट कर सकते है।
(फोटो साभार- बीबीसी हिंदी)
गुजरात की राजनीति पर करीब से पकड़े रखने वाली मानिशी जानी के मुताबिक अहमदाबाद के सड़कों पर इतने लोगों के इक्कठा होने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। मानिशी के मुताबिक, "आखिरी बार किसी नेता के लिए जब हमने इतनी बड़ी संख्या में भीड़ देखा था, वो नेता थे पंडित जवाहर लाल नेहरू। उस वक़्त मैं बच्ची थी और उनको देखने के लिए मैं भी भीड़ का हिस्सा थी। अब वो नज़ारा दोबारा नहीं दोहराया जा सकता।"
पूरे अहमदाबाद इलाके में 16 विधानसभा क्षेत्र और 3 लोकसभा क्षेत्र आते हैं। बीबीसी गुजराती सेवा को मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश बीजेपी ने पूरा ज़ोर लगा दिया है ताकि रोड शो पूरा खचाखच भरा रहे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भरत पांड्या के मुताबिक ज़िला स्तर के नेताओं को कह दिया गया है ताकि वो ज्यादा से ज़्यादा लोगों को एतिहासिक रोड शो में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकें।
सोशल मीडिया पर भी इन दावों को लेकर कम दिलचस्प प्रतिक्रियाएं नहीं है।
@SecularIndian_ नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "ट्रम्प मोदी के साथ खेल रहे हैं। कितने लोग आएंगे, इसे लेकर वे हर रोज़ नया रिकॉर्ड सेट कर रहे हैं।
@Rantaramic ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "रैली में उन्हें कितने लोग देखने आएंगे, ट्रंप ने उस आंकड़े को बढ़ाकर अब 70 लाख से एक करोड़ कर दिया है।"
12 फ़रवरी को राष्ट्रपति ट्रंप के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट की थी कि "मैं भारत जा रहा हूँ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि लाखों लोग आएंगे। उनके अंदाज़े के अनुसार एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम के रास्ते में 50 से 70 लाख लोग इकट्ठा होंगे।"
कार्ल मैलमुड कहते हैं, "ट्रम्प भारत जाने को लेकर बेहद उत्साहित दिखते हैं"।
अमित चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है, "अमरीका में मोदी की रैली में ट्रंप की रैली से ज़्यादा लोग इकट्ठा हुए थे। भारत में ट्रंप की रैली में उतने लोग आएंगे जितने उनके अपने देश में नहीं जुटते हैं"।
(साभार- बीबीसी हिंदी/ANI & Twitter)
swatantrabharatnews.com