डा. एस जयंशकर ने 70वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया
भारत और विश्व के बीच सहयोग और साझेदारी विकसित करने का सिनेमा सक्षम माध्यम है: एस जयशंकर विदेश मंत्री ने बर्लिनले के प्रतिभागियों को 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया
नयी-दिल्ली: विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने कल बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बर्लिनले) 2020 में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया।
उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए डाण् जयशंकर ने कहा कि भारत और विश्व के बीच सहयोग और साझेदारी विकसित करने का सिनेमा एक सक्षम माध्यम है। उन्होंने कहा कि सह निर्माण के समझौतोंएफिल्म सुविधा कार्यालय ;एफएफओद्ध तथा भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने भारत को फिल्मांकन के एक प्रुमख केन्द्र तथा उभरते बाजार के रूप में पेश किया है।
डा.जयशंकर ने इस बात का भी उल्लेख किया कि बर्लिनले में भारत की भागीदारी ने विभिन्न स्तरों पर फिल्म निर्माण और सह-निर्माण के प्रयासों को आगे ले जाने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बर्लिनले के प्रतिभागियों, निर्देशकों, फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों, प्रतिनिधिमंडलों और भागीदारी के माध्यम से 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
विदेश में मंत्री ने इस अवसर पर गोवा में इस साल आयोजित होने वाले 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का पोस्टर और एक पुस्तिका भी जारी की। इस मौके पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंडप में भारतीय फिल्मों की एकमात्र बिजनेस पत्रिका –पिकल मैगजीन का भी विमोचन किया।
जर्मनी में भारत की राजदूत सुश्री मुक्ता दत्त तोमर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव(फिल्म) सुश्री टीसी कल्याणी , विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री शिल्पक अंबुले ,बर्लिन में भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन श्रीमती परमिता त्रिपाठी,सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्वस निदेशालय में अपर महानिदेशक श्री चैतन्य प्रसाद,मंत्रालय में उप सचिव (फिल्म) सुश्री धनप्रीत कौर, भारतीय उद्योग परिसंघ की कार्यकारी निदेशक सुश्री नीरजा भाटिया तथा ईएफएम कार्यालय में बिक्री और तकनीक विभाग के प्रमुख पीटर डोम्श भी उपस्थित थे। उद्धाटन समारोह में गणमान्य लोगों द्वारा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 का पोस्टर और पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
पृष्ठभूमि
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर 70वें ‘बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में भाग ले रहा है । यह महोत्सव 19 फरवरी से 1 मार्च, 2020 तक जर्मनी के बर्लिन, शहर में आयोजित किया जा रहा है। फिल्म महोत्सव में एक भारतीय मंडप भी है जो विदेशी बाजार में भारतीय सिनेमा को लोकप्रिय बनाने और उसके लिए व्यापार के नए अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
बर्लिनले 2020 में हिस्सा ले रहे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य देश के फिल्म् उद्योग क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए भाषाई, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधता वाली अपनी फिल्मों को बढ़ावा देना है ताकि फिल्मों के वितरण और उत्पादन,स्क्रिप्ट डेवलपमेंट अज्ञैर प्रौद्योगिकी तथा देश में फिल्मांकन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को प्रोत्साहित किया जा सके।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न वार्ताओं के माध्यम से अपने फिल्म सुविधा कार्यालय (एफएफओ) के जरिए भारत में फिल्मांकन की आसान बनाई गई प्रक्रिया से विश्व को अवगत कराने के साथ ही 51वें भारतीय अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्वसव का भी प्रचार करेगा। एफएफओ फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की सुविधा देता है और भारत में ‘सिनेमैटिक पर्यटन ’ के लिए मंच प्रदान करता है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस अवसर को भारत में उपलब्ध कुशल पेशेवरों और तकनीशियनों का लाभ उठाते हुए भारत को फिल्म निर्माण के बाद की गतिविधियों के केन्द्र के रूप में भी पेश करेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय प्रोडक्शन हाउसों के साथ फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।
इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल अफ्रीका, न्यूजीलैंड, स्पेन, ब्राजील, पुर्तगाल, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, अमेरिका और रवांडा के अधिकारियों के साथ ही लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल, सनडांस फिल्म फेस्टिवल, वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कान्स फिल्म फेस्टिवल, एडिनबर्ग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और एनेक्सी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल के अधिकारियों के साथ बैठकें भी करेगा।
Inaugurated the India Pavillion at 70th @berlinale, one of the largest public international film festivals. Congratulate the Indian entries selected this year. Our presence here will further popularize Indian cinema & facilitate new business opportunities.@MIB_India pic.twitter.com/imAGCcIzka
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 19, 2020
swatantrabharatnews.com