गड्तंत्र-दिवस पर रघु ठाकुर के नेतृत्व में जन-समूह ने संविधान के अनुकरण और रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का लिया संकल्प
भोपाल: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भोपाल स्थित नीलम पार्क में देश के प्रख्यात समाजवादी नेता तथा लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक-
रघु ठाकुर जी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, "भारतीय संविधान आजादी के आंदोलन के मूल्यों का प्रतीक है, जो व्यापक भी है और सभी की अपेक्षाओं का मिलन भी है। हमें संविधान का पालन करना है तथा संविधान से छेड़छाड़ ना हो सके इस पर भी सावधान रहना होगा।"
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि, "हम भारत के संविधान का अनुकरण करेंगे तथा इसकी रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध रहेंगे। हम सब भारतीय एक हैं, भारत सबका है, और हम सब भारत के हैं।"
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद- मकसूद भाई, लालू भाई जान, शौकत बी, धर्मेंद्र राणा, रवि सिह, मनीष यादव, रंजीत सिंह, तथा बडी संख्या मे छात्र, युवा, महिलाये और बच्चे शामिल हुये।
महात्मा गांधी अमर रहेके नारो के साथ गड्तंत्र-दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।
उक्त जानकारी भोपाल से धर्मेंद्र सिंह राणा ने दी।
swatantrabharatnews.com