
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मागों को लेकर लखनऊ के जी0पी0ओ0 पार्क में एकदिवसीय धरना
लखनऊ: शुक्रवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मागों को लेकर लखनऊ के जी0पी0ओ0 पार्क में एकदिवसीय धरना दिया गया।
धरने को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुये कहा कि, "शिक्षकों की पुरानी पेंशन जब तक बहाल नही होगी हमारा आन्दोलन जारी रहेगा।"
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, "शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान १७१४० रुपये, मृत शिक्षकों के आश्रितों की निनियुक्ति, शिक्षकों को कैश लेस चिकित्सा सुविधाए जैसे अन्य कई समस्याओं का समाधान अभी तक नही किया गया है, जबकि विभाग द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति के लिये पे्ररणा ऐप लागू कर शिक्षकों के निजता का हनन किया जा रहा है।"
उन्होने बताया कि समस्याओं को लेकर दिनांक 27 फरवरी 2020 को नई दिल्ली में धरना दिया जायेगा।
उक्त धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव- संजय कुमार मिश्र ने कहा कि शासन व विभाग परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को उचित सुविधा जैसे बच्चों के बैठने की व्यवस्था व अन्य सुविधा न मुहईया कराकर अपनी कमियों को छिपाने के लिये शिक्षकों का ही उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे शिक्षक समाज कतई बर्दाश्त नही करेगा।
उन्होने कहा कि, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न करने की दशा में संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा। वही महामंत्री- उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश का शिक्षक लगातार अपनी समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार व विभागीय अधिकारी किसी भी समस्या को सुनने के लिये तैयार नही जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।
शिक्षकों के धरने का समर्थन करते हुये अध्यक्ष- एस0पी0तिवारी, महामंत्री आर0के0निगम ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई कर्मचारी व शिक्षक एक साथ संघर्ष कर रहें हैं। जब-तक पुरानी पेंशन बहाल नही होगी, हम सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष- विश्वनाथ सिंह ने भी शिक्षकों की समस्याओं पर सरकार को घेरा। आज के धरने में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त जनपदों के अध्यक्ष मंत्री व प्रदेशीय पदाधिकारी एंव प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी शामिल हुये।
अंत में धरने का समापन करते हुये प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा धरना स्थल पर जिला-प्रशासन को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन/ माँग पत्र दिया गया।
swatantrabharatnews.com